DMCA.com Protection Status

What Is Gravity In Hindi | Gravity क्या है और यह काम कैसे करती है?

अगर एक line मे बोलू तो “gravity एक fundamental force है जो दो objects के बिच उसके mass के कारण creat होती है “

What is Gravity?

मुझे और भी बहुत कुछ gravity के बारे मे जानना है जैसे यह कैसे काम करती है, यह कैसे ट्रांसफर होती है हमारे space -time मे,

इसे जानने के लिए मैंने research शुरू कर दी. :What is gravity in hindi :

और इस research मे मुझे बहुत ही कमाल के facts पता चले gravity के बारे मे,

अपनी life मे हम gravity को हर पल महसूस करते है. मगर physicists के लिए यह ब्रह्माण्ड की सबसे पुरानी और मुश्किल पहेली है.

Join

आखिर gravity हर चीज को अपनी और क्यों खींचती है. इसका जवाब हमें एक बिल्कुल नई theory से जानेगे.

सूरज का gravitational खिचाव पृथ्वी को space मे उड़ने से बचाये रखता है.
पृथ्वी की gravity हमें ज़मीन पर रोके रखती है

देखने मे तो सभी बाते बिल्कुल सही लगती है मगर scientists अब ब्रह्माण्ड मे और अंदर की तरफ झाकने लगे है.

और धीरे -धीरे उन्हें पता चल रहा है की gravity वो नही जो नजर आ रहा है.

Physicist gravity से एक अलग ही उम्मीद रखते है.
वो मानते है की यह एक Fundamental force है

सर isaac Newton ने बताया की gravity क्या है ( What is gravity) और यह हर उस चीज को अपनी और खींचती है. जिसमे mass होता है

और उनका mass जितना ज्यादा होगा. वह एक दूसरे के उतना करीब होंगी. और उनके बिच gravitational attraction भी ज्यादा होगा.

करीब 200 साल बाद Albert Einstein ने हमें बताया की gravity क्या है (what is gravity )
ऐसा क्यों होता है की सभी चीजे gravity की तरफ attract होती है.

Read More  ऊष्मागतिकी क्या है। परिभाषा, उपयोग जानिए हिंदी- Everything about thermodynamic in hindi

उन्होंने ने कहा की space और time उस fabric मे आपस मे जुड़े होते है जिसे हम space time continues कहते है.

Albert Einstein के अनुसार

Albert Einstein मानते थे की space time मूड (curve ) सकता है.
और उससे होने वाला distortion ही gravity है.

Albert Einstein के मुताबिक ” mass, space और time को कहता है की उसे किस तरह से मुड़ना है
और फिर space time का arc mass को कहता है उसे किस तरह से आगे बढ़ना है. “

Einstein ने यह भी कहा था की जब mass वाली चीजे आगे बढ़ती है
तो वह space time के साथ gravitational ripple बनाती है

फिर वह Gravitational Wave पूरे ब्रह्माण्ड को भर देती है

आज scientists मानते है की अगर यह waves बड़ी हो तो हम इन्हे देख सकते है

क्या हम gravity को देख सकते है (What is gravity and how can I see gravity )

इसका जवाब है yes ब्रह्माण्ड की बड़ी घटनाये जैसे दो galaxy का टकराना, दो blackhole का टकराना..

इन सब से बनने वाली Gravitational Wave पृथ्वी की और आती रहती है

Scientists ने इन्हे पकड़ने का एक तरीका ढूढ लिया है LIGO (Laser Interferometer gravitational wave )

440px LIGO schematic multilang.svg What Is Gravity In Hindi | Gravity क्या है और यह काम कैसे करती है?
LIGO (Laser Interferometer gravitational wave )

इस विशाल मशीन मे laser beam को L की आकार मे लगी दो vacuum tube मे डाला जाता है.

इस मशीन की हर arm करीब 4km लम्बी है यह laser beam एक atom के चौड़ाई के
100 करोड़ वे भाग को बड़े ही बारीकी से नाप सकता है

Read More  गैल्वेनी सेल क्या है, परिभाषा, उपयोग, कार्य(About Galvanic Cell in hindi)

अगर ब्रह्माण्ड मे किसी घटना से पृथ्वी से करोडो किलोमीटर दूर भी कोई gravitational wave बनती है तो इन tubes के अंदर के space मे उसके ripple बनेगे.

और laser उस बदलाव को देख लेगा. और फिर खतरे की घंटी बजने लगेगी.

September 14, 2015 the first direct detection of gravitational waves in human history

220px Wavy What Is Gravity In Hindi | Gravity क्या है और यह काम कैसे करती है?
gravitational waves

करीब दस साल तक ब्रह्माण्ड
से आने वाली आवाजे सुनने के बाद LIGO ने झींगुर जैसी आवाजे रिकॉर्ड की.

March 2014 मे astronomers के एक समूह ने दवा किया की उन्होंने big bang से पैदा हुई Gravitational Wave ढूढ़ ली है.

मगर कुछ scientists के बिच आज भी मतभेद है वो कहते है की gravity एक Fundamental force नही हो सकती है
जब सेब पृथ्वी पर गिरा तब शायद उसे किसी और चीज ने निचे खींचा था.

Physicist मानते है की ब्रह्माण्ड मे हर चीज, यहां तक की energy की pulse भी जिसे हम force कहते है

Particles से बनी है gravity भी वैसी ही है

Gravity Transfer कैसे होती है (What is gravity and how can it transfer )

gravity transfer कैसे होती है इसे समझने के लिए हमें Quantum Mechanics के पास चलना होगा

Quantum Mechanics मे ऐसी अनोखी-अनोखी चीजे है की हम कल्पना भी नही कर सकते है

Quantum Mechanics मे हर particles के एक point पर होने के बाद भी बड़ी उलझी हुई सोच बन जाती है
वह कही से अचानक ही बाहर निकल आते है और फिर गायब भी हो जाते है.

यह अचानक दिखने और गायब होने वाले particle ही कुदरत के fundamental forces को transfer करते है.

Read More  डाप्लर प्रभाव किसे कहते है, परिभाषा, उपयोग (Doppler effect in hindi)

सच तो यह है की जब physicist यह पता लगाने की कोशिश करते है की theoretical gravity कैसे काम करती है.

तब अक्सर वह math की एक चक्रव्यूह मे फस जाते है…

तो friends ये article What is gravity in hindi पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया. उम्मीद करता हुँ. कि इस article से आपको बहुत कुछ नया जानने को मिला होगा.

DMCA.com Protection Status