DMCA.com Protection Status

समय यात्रा करने के 4 सबसे बेहतरीन तरीके – 4 Ways For Time Travel In Hindi

Time travel से जुडी conspiracy theories और कहानिया हमेशा से हमें खींचती आई है.

क्युकी हर कोई चाहता है. भूतकाल मे जाकर अपने द्वारा की गयी गलतियां को सुधारना. या फिर Future मे जाकर आने वाले भविष्य को देखना.

यह सुनने मे जितना आसान लगता है. उतना है नही. पर ऐसा क्यों?
क्युकी जब भी हमारा दिमाग Time travel के बारे मे thought process करता है.

इससे जुड़े बहुत सारे paradox, creat हो जाते है. जो Time travel को और मुश्किल बना देते है.

अब आगे हम जानेगे. Time travel के कुछ paradox के बारे मे, और फिर उसके बाद हम उन theories पर भी नज़र डालेंगे. जो हमें time travel की अनुमति देती है.

Join

Paradox क्या है ? (What is paradox in hindi )

Paradox का मतलब होता है. ऐसे सवाल जिनका निश्चित जवाब नही दिया जा सकता है.
जो सत्य पर आधारित होते है.
लेकिन इनका जवाब असमान्य होता है.

जिसको स्वीकार नही किया जा सकता है. यह सवाल बुद्धि चकरा देते है.
तो Basically दोस्तों अब आप समझ चुके होंगे. की paradox क्या होता है.

अब आगे हम समय यात्रा (Time travel in hindi ) जुड़े paradox को Discuss करेंगे.

The Grandfather paradox क्या है? (What is Grandfather paradox in hindi )

Basically यह paradox हमें भूतकाल मे समय यात्रा करने से रोकता है.
इसे समझने के लिए हमें एक thought process से गुजरना होगा.

Imagine कीजिये हमारे पास एक Time machine है. अब हम इस पर बैठ चुके है. जैसे ही हम बटन दबाते है.

मशीन काम कर जाती है. और हम अपने दादाऔ के जमाने मे पहुँच जाते है. अब अगर आप किसी तरह अपने दादा जी को अपने दादी जी से मिलने से रोक सके. तो क्या हो सकता है ?

इसका जवाब है. Future मे आपका होना Impossible हो जायेगा. थोड़ा रुकिए और सोचिये अगर आपका future मे होना impossible है.

तब आप past मे जाकर अपने दादा, दादी को मिलने से कैसे रोक पाए. यह एक paradoxical साइट बन जायेगा. और एक लूप की तरह घूमता रहेगा.

Read More  What Is Watering and How Much Is Too Much?

इस paradox को हल करने के लिए physicist ने एक नये theory को जन्म दिया. जिसका नाम है. “The Parallel Universe ” थ्योरी.

अब हम आगे जानेगे. Parallel Universe theory क्या है. और यह कैसे हमें भूतकाल मे time travel करने की अनुमति देती है.

समय यात्रा करने के 4 सबसे बेहतरीन तरीके – 4 Ways For Time Travel In Hindi 

दोस्तों ! लेख के इस भाग में आप लोगों को समय यात्रा (time travel in hindi) करने के 4 सबसे बेहतरीन तरीकों के बारे में बताऊंगा,और उनसे जुडी scientific invention के बारे मे बात करूंगा.

1)Parallel Universe क्या है (what is Parallel Universe in hindi)

क्या आपको पता है Einstein की theory
General Relativity ” कहा काम नही करती है.

इसका जवाब है. “Big bang ” से पहले और “blackhole” के अंदर,
Blackhole के अंदर Einstein की theory थप पड़ जाती है.

और हम प्रवेश करते है ऐसे दुनिया मे, जहाँ हमारे physics के नियम काम करना बंद कर देते है.

Einstein का मानना था. की blackhole के अंदर दूसरे Dimension मे जाने के portal खुल सकते है.

कुछ साल पहले मशहूर साइंटिस्ट Stephen Hawking ने भी इस पर सहमति जताई थी.

Parallel universe theory के अनुसार, “हम जिस ब्रह्माण्ड मे रहते है. इसकी infinite copy मौजूद है. किसी अन्य Dimension मे, जिन्हे हम अपनी आँखों से नही देख सकते है. “

यह theory यह भी कहती है. की हर संभव घटना का होना possible है, Multiverse या parallel universe मे,

इसका मतलब यह हुआ. हम जो कुछ भी सोचते है. यह सभी चिझे कही न कही घटित हो रही होती है.
इस multiverse मे,

आपको याद होगा ऊपर वाले paragraph मे हम एक thought process से गुजरे थे.

जिसमे हमने Time travel किया.
और पहुँच गये थे. अपने दादाऔ के ज़माने मे. और वहाँ पर एक paradox creat हो गया था.

Basically, Grandfather paradox को parallel universe theory से explain किया जा सकता है.

अब जब हम अपने दादा दादी को मिलने से रोक देंगे. तब उससे एक alternate timeline creat होंगी. जो हमारे वास्तविक timeline से बिलकुल अलग होंगी.

अब हमारे पास दो timeline होंगी. एक timeline वह जिसमे हम time travel करके past मे गये. और दादा दादी को मिलने से रोक दिया था.

और दूसरा timeline वह जिसमे हमारे दादा दादी मिले थे. Basically, Parallel universe हमें opportunity देता है. समय मे पीछे यात्रा करने का.

Read More  Oxygen क्या है, खोज, गुण, उपयोग, समस्थानिक (What is Oxygen, Discovery, Properties, Uses, Isotopes in Hindi)

2) Wormhole से समय यात्रा -Time travel through Wormhole in hindi

Wormhole अंतरिक्ष के वह सुराग है. जो न केवल समय के दो छोरो पर खुलते है.
बल्कि अंतरिक्ष के दो स्थानो को आपस मे जोड़ते है.

Einstein के द्वारा दिए गये. Spacetime equation के सैकड़ो ऐसे हल खोजे जा चुके है. जो wormhole की कल्पना करते है.

Scientists का मानना है. की अगर हम इन हॉल मे प्रवेश कर जाये. तब Time मे आगे या पीछे आ जा सकते है.

दोस्तों wormhole, universe मे हर जगह मौजूद है. यहां तक हमारे आस पास भी है. सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह है. की हम इन्हें देख नही सकते है. पर क्यों?

क्युकी यह आकार मे बहुत ही छोटे होते है. और यह गढ़ा भविष्य और भूतकाल को जोड़ने का काम करते है.

Wormhole बनते कैसे है.-Wormhole creation Time travel in hindi

Wormhole को mathematics के equation से समझना बहुत ही मुश्किल है.
“अगर आसान भाषा मे समझे तो wormhole, space time के curvatures से बनते है “

यानि quantum level पर जब समय creat हो रहा होता है. उसी दौरान wormhole का जन्म होता है.

चलिए इसे दूसरे तरिके से समझते है. आपको पता होगा हमारी दुनिया 3-Dimensional है. मतलब तीन आयाम लम्बाई, चौड़ाई और ऊंचाई से मिलकर बनी हुई है.

इन Dimension मे हम अपनी पुरी दुनिया अनुभव कर लेते है. सब कुछ इतना real होता है. की हमारे सोच भी नही सकते.

इन तीन Dimension के अलावा चौथा Dimension भी exist करता है. जिसे हम केवल Mathematics के equation मे अनुभव कर पाते है.

पिछले दो दसको से scientists इस चौथे Dimension का अध्ययन करते आ रहे है.

मोटे तौर पर आप यह मान सकते है. यह चौथा आयाम time है.

अब आप सोच रहे होंगे. मै आपसे fourth Dimension की बात क्यों कर रहा हुँ.

लेकिन दोस्तों यह Fourth Dimension ही हमें Wormhole के concept को समझा सकता है.

इस 3-Dimension दुनिया मे हर वस्तु अपने shape मे दिखाई देती है. लेकिन जब हम उन्हें zoom करके देखते है.

तब उसमे छोटे-छोटे गड़ा दिखाई देता है. अब यह नियम fourth Dimension पर भी लागु होता है.

समय भी कई सूक्ष्म गढ़े से भरा हुआ है. मतलब आप यह कह सकते है. की Time मे भी कई सूक्ष्म गढ़े होते है.

Time के इन सूक्ष्म गढ़े को हम wormhole के नाम से जानते है.

अगर हमें time travel करना है. तब हमें इन्ही सूक्ष्म गढ़ो मे प्रवेश करना होगा. जो बहुत बड़ी समस्या है.

Read More  Scandium क्या है, खोज, गुण, उपयोग, समस्थानिक (What is Scandium, Discovery, Properties, Uses, Isotopes in Hindi)

क्युकी यह बहुत कम समय के लिए खुलते और बंद होते रहते है.

3)प्रकाश की गति -Speed of light for time travel in hindi

आइंसटाइन का सापेक्षता सिद्धांत से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बाते है. जैसे कोई भी वस्तु जब अपनी गति speed of light के बराबर करने लगती है.

तब उसके लिए समय धीमा होने लगता है. अब ऐसा क्यों होता है. इसे समझना बहुत मुश्किल है.

क्युकी Einstein ने इसे भौतिक और गणित के equation के रूप मे साबित किया था.

Einstein के हिसाब से समय की गति हर स्थिति मे एक जैसी नही हो सकती है. Space और time एक दूसरे से जुड़े हुए है.

Universe मे फैले Astronomical objects से समय की चाल कम या ज्यादा होती रहती है.

ब्रह्माण्ड मे समय अलग अलग जगहों पर अलग गति से समय चल रहा होता है.

यानी पृथ्वी पर बिताया गया. एक सेकंड मंगल पर बिताये गये एक सेकंड के बराबर नही हो सकता है.

अब अगर हमें समय यात्रा करनी है. तो हमें speed of light हासिल करनी होंगी. आज की technology इस काबिल नही है.

Maybe हो सकता है. यह भविष्य मे possible हो जाये.

4)ब्लैकहॉल (Blackhole )से समय यात्रा

अगर आपने Interstellar मूवी देखी है. उस मूवी मे astronaut एक अनजान ग्रह पर उतरते है.
जिसकी gravity, 30% ज्यादा होती है. पृथ्वी के मुक़ाबले,

साथ यह ग्रह Orbit कर रहा होता है. 55% light के speed से एक supermassive blackhole को,

केवल 3 घंटे बिताकर जब astronaut का दल वापस spacecraft मे आता है. तब तक 24 साल गुजर चुके होते है.

यह कोई science fiction कल्पना नही थी. बल्कि real के calculation को implement किया गया था. फ़िल्म के अंदर

यहां time slow इसलिए हुआ था. क्युकी blackhole के mass से space और time मे curvature बन गया था.
जो time को slowdown कर रहा था.

एक बात तो तय है. अगर हमें blackhole से समय यात्रा करना है. तो
बस हमें blackhole के पास कुछ समय गुजरना है.

यह बहुत ही मुश्किल काम है. क्युकी blackhole की gravity हमें नष्ट कर देगी.

फिलहाल तो समय यात्रा की सभी कल्पनाये बस कल्पना मात्र है.
हो सकता है आने वाले समय मे यह सम्भव हो पाए.

तो friends ये आर्टिकल “समय यात्रा करने के 4 सबसे बेहतरीन तरीके “– 4 Ways For Time Travel In Hindi पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया. उम्मीद करता हुँ. कि इस article से आपको बहुत कुछ नया जानने को मिला होगा.

DMCA.com Protection Status