DMCA.com Protection Status

Processor क्या है, परिभाषा, Processor का हिन्दी मतलब (Processor meaning in Hindi)

टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण आज के इस दौर में हम बहुत सारे गैजेट्स का इस्तेमाल करते हैं जिनमें से सबसे ज्यादा उपयोग हम मोबाइल और Computer का करते हैं और इन दोनों को हम इनके फीचर को देखते हुए खरीदते हैं। इनकी खासियत को ध्यान में रखते हुए खरीदते हैं। इनमें से एक होता है Processor जो मोबाइल में भी लगा होता है और Computer में भी लगा होता है और आज क्विक सपोर्ट इस आर्टिकल में आपको इसी Processor के बारे में बताने जा रहा है कि Processor क्या होता है।

Read this-कंप्यूटर के बारे में बेसिक जानकारी- Basic information about computer in Hindi

Processor क्या है। Processor का मतलब(Processor meaning in Hindi)

Processor एक प्रकार की चिप होती है जो Computer मोबाइल लैपटॉप टैबलेट एक्स्ट्रा में लगी होती है और इन सभी गैजेट्स का एक प्रमुख अंग होती है ये हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच होने वाली गतिविधियों को समझता है। Processor हमारी और Computer के बीच होने वाली हर गतिविधि को समझता है तब जाकर ही Computer हमारी दी गई कमांड को समझ पाता है और उस पर कार्य कर पाता है और जब तक Computer हमारी दी हुई कमांड को ही नहीं समझेगा तब तक Computer पर हम काम नहीं कर सकते।

उदाहरण के लिए आप इसको कुछ इस तरह समझिए कि जैसे दो लोग खड़े हैं। एक को हिंदी आती है और दूसरे को जापानी। ऐसे में वो तभी बातचीत कर सकते है जब दोनों किसी एक भाषा को समझते हों वरना वो समझ नहीं पाएंगे कि सामने वाला बोल क्या रहा है। तो इस तरह से दोनों लोगो के बीच बातचीत करने का जरिया बनती है। इंग्लिश भाषा जिसे वे दोनों एक दूसरे की भाषा समझ पाते है।

Read More  DRDO का full form क्या है। DRDO क्या है, DRDO के बारे मे जानकारी(About DRDO full form)

जिस तरह इंग्लिश उन दोनों को समझने का माध्यम बनी उसी प्रकार से हमारी और कम्प्यूटर के बीच का माध्यम है Processor जो Computer को हमारी कमांड समझाता है और Computer सॉफ्टवेयर की मदद से Computer वही कार्य करता है जो हम उसको कीबोर्ड या माउस की मदद से निर्देश देते हैं। इसलिए Processor को सीपीयू यानी सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट भी कहा जाता है और इसको Computer या मोबाइल का दिमाग भी माना जाता है।

Join

Read this-Coding क्या है? Coding कैसे सीखे Coding का हिन्दी मतलब, परिभाषा(Coding meaning in Hindi)

Processor मे Core क्या होता है(Processor core meaning)

जब भी Processor की बात आती है तो core भी सामने आता है। जैसे कि Processor कितने कोर का है। तो आइये एक नज़र डालें Processor के कोर पर Processor में कोर क्या होता है।

दरअसल कोर Processor की क्षमता को दर्शाता है कि Processor कितनी क्षमता वाला है। यदि Processor सिंगल कोर का होगा तो वो हेवी काम नहीं कर पाएगा और हैंग हो जाएगा। इसीलिए महंगे Computer लैपटॉप और मोबाइल में 2 को 4 -6 कोर वाला Processor डाला जाता है जिससे इसके काम करने की क्षमता बढ़ जाती है। कोर कुछ इस प्रकार से होते हैं

1)पहला डुअल कोर Processor मतलब 2 core वाला (2)दूसरा क्वॉड कोर Processor मतलब 4 core (3)तीसरा हेक्सा कोर Processor मतलब 6 core (4)चौथा ओक्टा कोर Processor मतलब 8 core (5)पांचवा डेका कोर Processor मतलब 10 core

Read this-लॉजिक गेट (Logic Gate) क्या है, सम्पूर्ण जानकारी हिंदी(About Logic Gate in hindi)

Processor को कैसे मापा जाता है

दोस्त Processor का मात्रक गीगाहर्ट्ज होता है यानी इस तरह पानी को लीटर दूरी को मीटर चीनी को किलोग्राम बिजली को वॉट में नापा जाता है उसी प्रकार से Processor को गीगाहर्ट्ज़ में मापा जाता है तो जितना ज्यादा कोर Processor रहेगा उसकी क्षमता भी उतनी ही ज्यादा गीगा हर्ट्ज रहेगी और वो उतना अच्छा काम करेगा। यही वजह है कि लोग अच्छा Processor वाला लैपटॉप Computer या मोबाइल खरीदते हैं

Read More  क्या आप जानते हैं Google का मालिक कौन है( Google ka Malik kaun hai)

Processor बनाने वाली कंपनी वैसे तो Processor बहुत सारी कंपनीज बनाती है जिनमें से जो प्रमुख हैं उनके लिस्ट में आपको नीचे दे रहे हैं

1)पहला इंटेल(2) दूसरा एएमडी (3)तीसरा क्वालकॉम (4)चौथा एनवीडिया (5)पांचवां आईबीएम (6) सैमसंग (7) मोटोरोला (8)आठवां हेवलेट पैकर्ड यानी एचपी इसमें इंटेल और एमडी की सबसे ज्यादा डिमांड होती है। चूंकि ये दोनों कंपनीज अच्छा Processor बनाती हैं और निरंतर Processor को बेहतर से बेहतर बनाने की कोशिश में लगी होती है

Read this-Operating System क्या है, परिभाषा, प्रकार, उपयोग सम्पूर्ण जानकारी (Operating System kya hai)

हमने क्या सीखा

दोस्तों इस आर्टिकल मे हमने जाना Processor meaning in Hindi क्या होता है। Processor किसे कहते हैं। Processor का हिंदी मतलब क्या होता है। Processor से जुड़े हमें जितनी भी जानकारी प्राप्त हुई। उसे हमने आपके सामने प्रस्तुत किया है। अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई डाउट है। तो आप बेफिक्र होकर हमें कमेंट या ईमेल कर सकते हैं।

यह article “Processor क्या है, परिभाषा, Processor का हिन्दी मतलब (Processor meaning in Hindi)“पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया उम्मीद करता हुँ। कि इस article से आपको बहुत कुछ नया जानने को मिला होगा।

DMCA.com Protection Status