DMCA.com Protection Status

Blackhole क्या है और यह कैसे बनते है Blackhole in hindi

blackhole in hindi (blackhole क्या है और यह कैसे बनते है )

चलिए इसे थोड़ा detail मे समझते है. की एक blackhole, exactly क्या होता है

यदि आप बहुत सारा mass एक छोटे से जगह मे compressed कर दो. तब वह एक blackhole बन जायेगा.

सुनने मे यह थोड़ा डरवाना लगता है लेकिन Mathematics के अनुसार कोई भी चीज एक blackhole बन सकती है.

हरेक object का एक ऐसा state होता है जिसमे उस object के atom के बिच की अगर सारी empty space निकाल दे.

Join

तो उसकी Density इतनी बढ़ जाएगी. की वह एक blackhole बन जयेगा

Object की इस mathematical state को कहते है “Schwarzschild radius ” ( माना जाता है की जब Schwarschid Radius का माप अगर बढ़ जाए तो ब्लैक होल की Escape Velocity प्रकाश के तेजी से भी ज्यादा हो जाती है|

अब हम Discuss करते है की यह क्या करते है और कैसे बनते है.

क्युकी इतना सारा mass एक बहुत ही छोटे से area of space मे compress हो गया है तो आप imagine कर सकते हो की उसकी gravity कितनी ज्यादा होंगी.

Gravity मतलब space और time मे एक geometrical curvature.

तो यह curvature जितना ज्यादा होगा. वह उतना ज्यादा forces से space को निचे की और pull करेगा.

आपलोगो ने सुना होगा blackhole creat होता है जब कोई बड़ा तारा (star) मरता है और हर तारे (star ) की अपनी एक life होती है

जितना बड़ा star उनती कम उसकी life होंगी. क्युकी वह उतनी ज्यादा energy, burn कर रहा है हर seconds,

तारे से blackhole कैसे बनते है. (How do stars turn into blackhole )

हर stars मे दो primary forces होती है जिनका balance तारे (star) को जिन्दा रखता है.

तारे (stars ) बने होते है बहुत सारे hydrogen के atom के एक जगह इकट्ठा होने से,

इतने सारे hydrogen के atom का एक जगह इकट्ठा होने से इनकी gravity बहुत बढ़ जाती है
जिससे इनके core मे nuclear fusion reaction शुरू होता है

Read More  सौरमंडल की ऐसी बातें जो आप नहीं जानते,सम्पूर्ण जानकारी हिंदी -About Solar system hindi

यह nuclear fusion से hydrogen के atom combine होकर बनते है helium के atom

इस reaction मे बहुत सारा energy creat होता है Radiation के रूप मे,

अब यह radiation जो star के core से nuclear fusion की वजह से निकल रहे है यह एक तरह का opposite force, creat करता है
Gravity के लिए जो बाहर से atom को अंदर की और खींच रही है.

अब यह radiation और gravity का balance मिलकर बनता है एक star,
अगर यही balance बिगड़ जाये तो, star collapse हो जायेगा,

Actually इसी reason से blackhole creat होता है जो star बड़े होते है उनकी gravity उतनी अधिक होती है.
और वह उतनी ही तेजी से अपनी energy खर्च कर रहे होते है

चुकी यह star constantly फ्यूज करते रहते है hydrogen के atom को,
जिस वजह से उनके core मे बहुत सारे नये elements बनते है.

यह सारे reactions, different amount मे energy release करते है यही से सारी problems सुरु होने लगती है.

इस reaction मे जब atom, combined होते है आयरन के atom मे,
जिस कारण इस reaction मे आगे energy create नही होती है radiation के रूप मे,

अब यह सारा आयरन star के core मे जमा होने लगता है फिर धीरे धीरे core मे आयरन की मात्रा बहुत अधिक बढ़ जाती है
और gravity और radiation का balance बिगड़ जाता है

अब gravity इतनी ज्यादा हो जाती है की radiation का force इसे संभाल नही पाता है और फिर star का core पूरी तरह से collapse हो जाता है.

अब सेकंड के कुछ हिस्से मे वह star अपना पूरा mass, core मे खींचने लगता है .
इस समय इतना pressure और heat creat होता है

इसी समय universe के सारे heavy elements, creat होते है और इसके बाद यह star, neutron star या whit dwarf बनता है

अगर star ज्यादा बड़ा हुआ तो blackhole बनता है.

Albert Einstein की Blackhole की भविष्यवाणी सच निकली (Blackhole in hindi )

Blackhole in hindi
Blackhole in Hindi

Space के इतिहास मे समय समय पर कुछ ऐसे break through होते रहते है

जो विज्ञान और technology को एक अलग ही level पर ले जाते है.

ऐसा ही एक मशहूर ऐतिहासिक घटना 1978 का voyager 1 और viyager 2 था.
जिसने बहुत ही अच्छे तरह से outerspace को explore किया.

Viyoger 1 द्वारा हमारे solar system को छोड़ने से पहले यह तस्वीर निकाली गयी.

यह तस्वीर है हमारे छोटे से घर की है जिसका नाम हमारे favorite scientists “carl sagan” ने the pale blue dot दिया.

Blackhole in hindi
the pale blue dot

पृथ्वी की तस्वीर 8 billion kilometers दूर से निकालना बहुत बड़ा break through था.

Read More  मंगल ग्रह से जुड़ी 20 रोचक बातें-20 Interesting fact about planet Mars in Hindi

इसी तरह wednesday, 10 april, 2019 का दिन भी space के इतिहास मे अमर हो चूका है. क्यों ?

क्युकी इस दिन हमने एक बहुत बड़ा break through अनुभव किया. इस दिन पहली बार हम इंसानों ने एक supermassive blackhole की परछाई की actual तस्वीर निकाली,

लेकिन यह इतना special क्यों है. इसके बहुत सारे reason है सबसे पहला.
Blackhole की फोटो निकालना मतलब अंधेरा की फोटो निकालना वो भी बिना flash लाइट के.

क्युकी blackhole से कुछ भी बाहर नही आ सकता, light भी नही,
यह सुनने मे कितना बड़ा paradox लग रहा है पर don’t worry आगे हम जानेगे यह कैसे हो पाया,

भविष्यवाणी

Albert Einstein की theory “General Relativity “मे उन्होंने एक खूफीया भविष्यवाणी की थी.
जिसमे उन्होंने ने कहा था की “जिस तरह से, मै ब्रह्माण्ड को अपनी theory की help से समझ रहा हुँ, space मे ऐसे इलाकों का होना जिसकी gravity बहुत ज्यादा हो…. सम्भव है “
लेकिन अब सवाल यह था की हम इसे prove कैसे करे?

इसे prove करने के लिए दुनिया के लगभग 200 researchers की टीम आधुनिक super computer, Huge data और दुनिया के बड़े बड़े telescopes के साथ
कई सालो से लगे हुए थे,

इतना सारा research करने के बाद researchers की टीम ने जो तस्वीर निकली वह हमेशा के लिए अमर हो गयी.

Blackhole  in hindi
Blackhole

यह जो विशाल orange, black arc का गोला तेजी से घूमते दिखाई दे रहा है यह एक supermassive blackhole है

Harvard university के astrophysicist और इस project के director ” stephen dol ” ने तो exitment मे यह तक कह डाला की हमने वह देखा है. जो हम कभी देखने का सोच भी नही सकते थे.

जिस blackhole की तस्वीर ली गयी है यह हमारी पृथ्वी से लगभग 55 मिलियन light year दूर है
इस blackhole का mass हमारे sun से लगभग 6.5 billion गुणा ज्यादा है

लेकिन इन images द्वारा यह साबित हो गया है की blackhole,
Einstein की theory मात्र नही है बल्कि reality है

इस पूरे project का कीमत लगभग 60 मिलियन डॉलर था. यह तस्वीर जिस blackhole द्वारा ली गयी थी उसकी wavelength लगभग 1मिली मीटर तक थी.

और अब scientists का लक्ष्य है इसे 0.87 milli metre तक ले जाने का है . जिससे हमें 13% ज्यादा accurate तस्वीर मिल सकेगी.

अगर आज Albert Einstein होते उनके चेहरे पर एक लम्बी मुस्कान जरूर होती..

क्या होगा अगर आप एक blackhole मे खुद जाये(Blackhole in hindi)

Blackhole in hindi
क्या होगा अगर आप एक blackhole मे खुद जाये

चलिए Discuss करते है की क्या होगा एक blackhole मे कूदने के बाद

Read More  समय यात्रा करने के 4 सबसे बेहतरीन तरीके – 4 Ways For Time Travel In Hindi

जैसा की हम जानते की gravity, space और time को bend करती है
जो stars और galaxy की light कई Lightyear दूर से आ रही है

उन्हें हमारी sun की gravity, bend करती है
इससे वह अपने real location से थोड़ा हट के दीखते है

अगर gravity कई गुणा बढ़ गयी तो light हमें completely, Distorted दिखेगी.

चलिए blackhole मे कूदते है और अनुमान लगाने की कोशिश करते है की क्या possibility हो सकती है..

अब कूदने के बाद हमें दिखाई देगा की सारी light का Distortion हो रहा है और धीरे धीरे हमारा field of view अँधेरे मे converte होने लगेगा.

धीरे धीरे जो कुछ भी हम देख रहे होंगे उसका आधा भाग अंधेरा मे गायब हो जायेगा.

अब हम पहुंच चुके होंगे उस जगह जिसे हम photon sphere कहते है (blackhole मे यह एसी जगह होती है जहाँ पर न तेजी से light, blackhole के अन्दर जा सकती है और न ही ऊपर से गुजर सकती है. )

इस area मे light orbit करता है blackhole को,
Blackhole मे गिरते वक़्त अगर हम side मे देखेंगे तो. हमें पीछे का हिस्सा दिखाई देगा.

यह इसलिए होगा क्युकी light पूरी तरह से reflect होगा . क्युकी यह blackhole को orbit कर रहा है

अब जैसा हम जानते है की gravity, space के साथ time को warp करती है.

अब अगर कोई हमें blackhole मे गिरते देख रहा है तो उसे हम धीरे धीरे blackhole मे गिरते दिखाई देंगे. न की तेजी से अंदर की और जाते हुए.

Event Horizon

जैसे ही हम event horizon के पास पहुंचेंगे तो हमारे चारो तरफ से आती हुई lite हमें Red दिखेगी. और फिर completely गायब हो जाएगी.

लेकिन हमें कुछ और ही महसूस होगा. यहां पर gravity इतनी strong होंगी की थोड़े से Distance के difference मे,

Pressure मे हजारों गुणा का अंतर होगा. मतलब की हमारे पैरो पर लगने वाली gravity हमारे सर (head) पर लगने वाली gravity से million’s गुणा ज्यादा होंगी.

यह Force हमारे body के हर atom को पूरी तरह से कुचल डालेगी और इसे एक straight line जैसी बना देगी.

और यह straight line blackhole मे तब तक गिरती रहेगी जब तक singularity तक न पहुंच जाये.

Blackhole in hindi
Blackhole singularity
Image source: third party

Singularity तक पहुंचने के बाद हमारा सारा mass एक point मे constraint हो जायेगा. Theory के मुताबिक singularity अभी एक रहस्य है.

जिसका mass और density, Infinite होगा. इसके बाद infinite time के लिए हम वहा फस जायेगे.

DMCA.com Protection Status