DMCA.com Protection Status

बहुलक क्या है,बहुलक का मतलब, परिभाषा(Polymer meaning in hindi)

बहुलक का मतलब, परिभाषा(Polymer meaning in hindi),polymers meaning in hindi,polymer structure,polymers definition chemistry,polymers introduction,polythene kiska bahulak hai

बहुलक शब्द की उत्पत्ति दो ग्रीक शब्दों पॉली इकाई (Poly = many, mers =units) से हुई है। बहुलक हमारे आधुनिक जीवन में व्यापक प्रभाव डालते हैं तथा बहुलकों के बिना जीवन का सोचना असंभव है। वास्तव में बहुलक चार मुख्य उद्योगों की रीढ़ है, जैसे—प्लास्टिक, इलास्टोमर रेशा एवं पेण्ट तथा वार्निश।

Read this-बहुलक व प्लास्टिक क्या है, बहुलक के बारे मे बेसिक जानकारी (Polymer in hindi)

बहुलकों की परिभाषा (Definition of Polymers):

“अत्यधिक संख्या में सरल पुनरावृत इकाइयों या अणुओं का आपस में संयुक्त होकर वृहद अणु का निर्माण करने की क्रिया बहुलीकरण कहलाता है तथा अति उच्च अणु भार वाले उत्पाद को बहुलक कहते हैं।”

(The process of joining of repeating structural units on a large scale to give a large molecule is called polymerisation and the large molecule thus formed having high molecular mass (103 – 10′ u) is polymer)

Join

अतः बहुलक वृहद अणु हैं । पुनरावृत (repeated) संरचनात्मक इकाइयाँ कुछ सरल और क्रियाशील अणुओं से प्राप्त होती हैं जिन्हें एकलक (Monomer) कहते हैं।

उदाहरणार्थ

Read More  महान वैज्ञानिक सर आइजक न्यूटन की जीवनी - Isaac newton biography in hindi

(a) जब एथिलीन को ऑक्सीजन के साथ दाब में गर्म किया जाता है तब उच्च अणु भार का अत्यधिक लम्बी श्रृंखला का यौगिक प्राप्त होता है जिसे पॉलीएथिलीन या पॉलीथिन कहते हैं।

बहुलकों का वर्गीकरण

बहुलकों को निम्न प्रकार वर्गीकृत किया जाता है-

उत्पत्ति के आधार पर वर्गीकरण (Classification based on source): स्रोत के आधार पर जिनसे ये प्राप्त होते हैं, को निम्न वर्गों में वर्गीकृत किया जाता है-

1)प्राकृतिक बहुलक (Natural polymers):

“प्रकृति अर्थात् जन्तुओं तथा पौधों से प्राप्त बहुलक प्राकृतिक बहुलक कहलाते हैं” उदाहरणार्थ : स्टार्च, सेलुलोज, प्रोटीन, न्यूक्लीक अम्ल, प्राकृतिक रबर आदि

2)अर्द्धसंश्लेषित बहुलक (Semi-syntheticpolymers):

वैसे बहुलक जो प्राकृतिक बहुलकों के रासायनिक रूपान्तरणों द्वारा प्राप्त कियो जाते हैं, अर्द्ध संश्लेषित बहुलक कहलाते हैं।
उदाहरणार्थ : सेलुलोज व्युत्पन्न जैसे सेलुलोज ऐसीटेट तथा सेलुलोज नाइट्रेट आदि ।

3)संश्लेषित बहुल्का (Synthetic polymers):

वैसे बहुलक जो कृत्रिम रूप से निर्मित किये जाते हैं, संश्लेषित बहुलक कहलाते हैं। उदाहरणार्थ : पॉलीथीन, नायलॉन 6,6 एवं संश्लेषित रबर (बुना-5) ये मानव निर्मित बहुलक दैनिक जीवन तथा उद्योगों में प्रयुक्त होते हैं।

संरचना के आधार पर वर्गीकरण (Classification based onstructure of polymers) :

संरचना के आधार पर बहुलक तीन प्रकार के होते हैं

1)रैखिक श्रृंखला बहुलक (Linear polymer) :

‘बहुलक जिसमें घटक मोनोमर परस्पर एक लम्बी रैखिक श्रृंखला में जुड़े रहते हैं, रैखिक श्रृंखला बहुलक कहलाते हैं।” इन बहुलकों में शृंखलाएँ निविड संकुलित होती हैं अतः इनके घनत्व उच्च होते हैं तथा उच्च तनन सामर्थ्य तथा उच्च गलनांक होते हैं।

उदाहरणार्थ : पॉलीथीन (उच्च घनत्व HDPE), नायलॉन, पॉलीविनायल क्लोराइड (PVC) पॉलीएस्टर आदि ।

2)शाखित श्रृंखला बहुलक (Branched chain polymers):

“बहुलक जिनमे एकलकों की रैखिक श्रृंखला से पार्श्व शृंखलएँ (side chains) जुड़ी रहती है, शाखित शृंखला बहुलक कहलाते हैं।” शाखित श्रृंखला बहुलक अनियमित रूप से संकुलित रहते हैं । अतः इनमें निम्न तनन सामर्थ्य, निम्न गलनांक तथा निम्न घनत्व होते हैं। उदाहरणार्थ : निम्न घनत्व पॉलीथीन (LDPE), ग्लाइकोजन, स्टार्च आदि।

Read More  One of Spider-Man’s greatest enemies has taken over the internet world.

3)तिर्यकबंधित बहुलक (Crossed linked or Net work polymers) :

“बहुलक जिनमें समीपस्थ बहुलकीय शृंखलाएँ परस्पर प्रव्यक्षतः या पार्श्व शृंखलाओं द्वारा जुड़ी रहती हैं, तिर्यकबंधित बहुलक कहलाते हैं।” ये सामान्यतः द्विक्रियात्मक एवं त्रिक्रियात्मक समूहों वाले एकलकों से बनते हैं तथा इसमें त्रिविमीय नेटवर्क संरचना होती है, अतः इन्हें त्रिविमीय नेटवर्क संरचना होती है, अतः इन्हें नेटवर्क बहुलक भी कहते हैं।

इनमें विभिन्न रेखीय बहुलक श्रृंखलाओं के बीच प्रबल सहसंयोजक आबंध पाये जाते हैं। ये बहुलक दृढ़ (righid), कठोर.(hard) तथा भंगुर (britlle) होते हैं।

उदाहरणार्थ : बैकेलाइट, मैलेमीन, फार्मल्डिहाइड रेजिन आदि ।

हमने क्या सीखा Polymer meaning in hindi के बारे मे,

दोस्तों इस आर्टिकल मे हमने जाना Polymer से जुड़े हमें जितनी भी जानकारी प्राप्त हुई। उसे हमने आपके सामने प्रस्तुत किया है। अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई डाउट है। तो आप बेफिक्र होकर हमें कमेंट या ईमेल कर सकते हैं।

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Polymer से जुड़ी सभी जानकारियां प्रस्तुत की है। जिसके वजह से आपको इंटरनेट पर किसी अन्य साइट पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे आपके समय की बचत होगी। और आप Polymer से जुड़े बहुत सारा ज्ञान एक ही जगह पर प्राप्त कर रहे हैं।

यह article “बहुलक क्या है,बहुलक का मतलब, परिभाषा(Polymer meaning in hindi)“पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया उम्मीद करता हुँ। कि इस article से आपको बहुत कुछ नया जानने को मिला होगा। दोस्तों हमारा यह पोस्ट अगर आपको पसंद आया है। तो कृपया करके अपने दोस्तों और सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर अवश्य कीजिए।

DMCA.com Protection Status