आज के युग मे plastic ने मानव की जीवन शैली बदल दी है. यह आधुनिक जीवन का अभिन्न अंग बन गया है. इसके अनगिनत उपयोग है.
परन्तु यह जानना जरूरी है की कौन सी प्लास्टिक (plastic pollution in hindi )स्वस्थ के लिए हानिकारक है. तथा कौन सी नहीं. तो चलिए प्लास्टिक के बारे मे जानते है
प्लास्टिक क्या है – What is plastic in hindi
Plastic का अर्थ है. मुलायम लचीला और किसी भी आकर मे ढालने वाली चीज.
प्लास्टिक (plastic) आणूओ की श्रृंखला से बनी होती है. छोटे छोटे molecule आपस मे जुड़कर जटिल संरचना बनाती है. इस सरचना के कारण ही प्लास्टिक मे किसी भी आकर मे ढल जाने की छमता होती है.
प्लास्टिक पारदर्शक हो सकती है. साथ ही मज़बूत भी हो सकती है.
- Gukesh Dommaraju: The Rise of the Youngest Chess World Champion
- Double iSmart Movie Review, Cast, Rating
- Nalin Prabhat sent to tackle terrorism in Jammu and Kashmir
- Ola Roadster Motorcycle Price, Specifications and Features
- Sona Dey’s Viral MMS Video Watch and Download
पोली विनाइल क्लोराइड P. V. C – polyvinyl chloride -plastic in hindi meaning
“Polyvinyl chloride ” का निर्माण vinyls chloride के molecules के आपस मे जुड़ने से होता है. Polymer सुद्ध रूप मे समान्य तापमान पर कोई नुकसान नहीं करता है. क्युकी यह अक्रिय होता है.
लेकिन कुछ polymers को ख़राब होने से बचाने के लिए इसमें अन्य तत्व मिलाया जाता है. जिससे इसको बिभिन्न आकर दिया जा सके.
Basically इन्ही polymer’s से पॉलीथिन और प्लास्टिक बनता है.
प्लास्टिक और बच्चों के खिलोने – plastic uses in hindi
प्लास्टिक के खिलौना मे लैंड, कैडमियम, रसायनी रंग और अन्य हानिकारक तत्व मौजूद हो सकते है. ये तत्व खिलौने से बाहर रिसते रहते है.
अतः बच्चों को खिलौने को मुँह मे डालने से रोकना चाहिए. ऐसे खिलौने जो बच्चे मुँह मे डालकर चबाते है उन्हें न ख़रीदे. ज्यादातर सस्ते खिलौने recycle से तैयार किया जाता है.
जो अत्यधिक हानिकारक होता है
चिकत्सा उपकरण मे – plastic use’s in hindi
P. V. C का चिकित्सा के उपकरण मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है.
इसी से ग्लूकोस, रक्त चढ़ाने की tube, ब्लड बैंक, इत्यादि बनाये जाते है. P. V. C से बने उपकरण अति सुविधाजनक, सस्ते और डिस्पोजल होते है.
इनमे भी D.I.H.P, D.I. A. N. P मिला होता है. जोकि नुकसान देह हो सकता है.
प्लास्टिक से छुटकारा – plastic pollution in hindi
प्लास्टिक naturally नष्ट नहीं होती. यदि सभी प्रकार का कूड़ा एक ही जगह डाला जाता है. और प्लास्टिक को अलग नहीं किया जाये. तो इनसे बहुत सारी समस्या उत्पन्न हो जाती है.
देश के सभी शहरो और कस्बे यहां तक की गावों मे भी प्लास्टिक से सही निस्तारण की सही सुविधा नहीं है. जिसके कारण पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है.
प्लास्टिक (plastic pollution in hindi) जलाने से अत्यधिक जहरीले गैस निकलती है.
इसमें कोई सक नहीं की प्लास्टिक की खोज से एक नए युग की शरुआत हुई. यह जीवन के हर क्षेत्र मे उपयोगी है.
लेकिन इसके कई दुश्प्रभाव भी होते है. आज प्लास्टिक (plastic meaning in hindi ) के कचरों ने बहुत सारी समस्याओं को उत्पन्न कर दिया है. अगर इसपर जल्दी कण्ट्रोल नहीं किया गया. तो आने वाले समय मे इसका बहुत बड़ा दुश परिनाम देखने को मिलेगा.
जिसकी क़ीमत पूरी मानव जाती चुकायेगी.