DMCA.com Protection Status

Law of attraction : विज्ञान का ऐसा सिद्धांत जिसकी मदद आप जो चाहे हासिल कर सकते है

यह जीवन का महान रहस्य है. “Law of attraction ” यह रहस्य आपको सब कुछ देता है.
जब आप किसी चीज को चाहते हो और उस पर अपना ध्यान केंद्रित करते हो तब ” Law of attraction ” आपको जरूर देगा.

लेकिन आप सभी के दिमाग़ मे यह ख्याल अक्सर आया होगा, की क्या इसे विज्ञान prove कर सकता है.
एक working model के जरिये,

इसका जवाब देना इतना आसान नही है. पर मे Guarantee देता हुँ की आर्टिकल के अंत तक हमारे पास इसका जवाब होगा.
Law of attraction कैसे काम करता है.

The Born’s Rule

IMG 20200426 192101 Law of attraction : विज्ञान का ऐसा सिद्धांत जिसकी मदद आप जो चाहे हासिल कर सकते है
Born’s rule

Important बात यह है की अब आपको समझना होगा. The Born’s rule जो quantum physics का base बनता है.

Quantum physics का मतलब हमारी दुनिया एक सूक्ष्म level पर कैसे काम करती है. यह नियम कहता है की ब्रह्माण्ड मे कुछ भी नियत नही रहता है.

Join

तो अगर quantum level पर ब्रह्माण्ड ऐसे काम करता है ” Law of attraction ” को भी इसका पालन करना होगा.
और ऐसा होता भी है

इसलिए “Law of attraction ” कुछ और नही बल्कि आपके लिए गए choice, action और habits का परिणाम है.

क्यों कुछ लोगो के लिए Law of attraction काम नही करता(Law of attraction in hindi )

पता नही आप यह बात मानेगे या नही, पर ” अमीर बनना एक choice है “

Read More  DM full form क्या है, DM कैसे बना जाता है(About Full form of Dm)

कोई भी इंसान जो जीवन जी रहा है. उसमे उसके psychology का बड़ा योगदान होता है पर,
आप मे से बहुत से लोग होंगे. जो सोचते होंगे की हमें कैसी मानसिकता (psychology)रखनी चाहिए.

मै अब वह boring “Law of Attraction “की बात नही करने वाला, जो कहता है की बस सोचो और वह तुम्हे मिल जायेगा….. वगैरह-वगैरह,

यह विचार अब पुराने हो चुके है. आप भी जानते है हम अपने goals को (Law of attraction ) सिर्फ सोच कर हासिल नही कर सकते है,
बल्कि उनपर action लेने से करते है.

आज ” Law of attraction ” के बारे मे
बिल्कुल practical बाते बताने वाला हुँ… क्या है इसके पीछे का science,

यह सभी बाते हमें हजारों research’sके बाद पता चली है.
कैसे कोई कामयाब इंसान अपने आप से कोई काम करवा लेता है. और अपने सपने पूरे कर पाता है.

इसमें एक छोटी सी technic है जिसके बारे मे कभी कोई बात नही होती

, लेकिन उससे पहले मै आपसे पूछूँगा की दुनिया मे सबसे ज्यादा महत्व किस चीज का है पैसा, समय और opportunity,

इसका जवाब आप किसी कामयाब इंसान से पूछना और वह कहेगा – opportunity,

क्युकी पैसा दुबारा आ जयेगा, समय आप निकाल लोगे, लेकिन खोई हुई opportunity दुबारा कभी नही आएगी,

Avenger endgame

आपने “Avenger Endgame ” movie तो देखी ही होंगी. जिसमे किस तरह Dr. Strange ने एक opportunity के बदले अपना “Time stone ” thonos को दे दिया था.

यह तो हो गयी film की बात पर real life मे भी यह बहुत बड़ा role play करता है,

Read More  IUPAC का फुल फॉर्म क्या होता है? IUPAC के बारे मे जानकारी(IUPAC full form in hindi)

एक बार खोयी हुयी opportunity दुबारा कभी नही आएगी. जो खोने वाले को जिंदगी भर याद दिलाती रहेगी.

इसलिए यह बात एक कामयाब इंसान के दिमाग मे हमेशा जमीं रहती है.
हमारा दिमाग, जो हम daily कार्य करते है. उनसे neuron के नेटवर्क creat करता है

जैसे -आप cycling या swimming करना सीखते हो तो पहले आपको बहुत मुश्किल होती है

क्युकी उन चीजों से सम्बंधित आपके दिमाग मे neural नेटवर्क नही होते है.
कामयाब लोग रोज दो घंटे motivational documentary नही देखते है.

और न ही वह रोज motivational speech सुनते है बस वह अपने अन्दर अच्छे habits को जन्म देते है

और यही अच्छे habits उनके सपने पूरे करती है.

Does Law of Attraction really work? In hindi

एक scientific fact है की आदते हमारी जिंदगी मे 80% subconscious काम करती है जबकि 20% आपका conscious decision होता है.

इसलिए हमें अपने आदतों पर ध्यान देना बहुत important हो जाता है.

विज्ञान कहता है की नई आदते बनाने के लिए at least, आपको 2 हफ्ते से 3 महीने का समय लगता है साथ ही आपको धैर्य के साथ वह काम करना पडता है,
ताकि आपके दिमाग मे नये network creat हो सके.

कोई भी goal achieve करने के बाद आप अपने आप को reward दे सकते है. जो आपको वह goal achieve करने के लिए प्रेरित करेगा.

Reward हमारे दिमाग मे habits store करने की भाषा है. जैसे -हमें video games खेलने की आदत बहुत जल्दी लग जाती है as compare to regular exercise करने के मुक़ाबले,

लेकिन किसी तरह आप ऐसे माहौल creat कर सके जिसमे आपको exercise करने मे मजा आ सके,
तब एक्सरसाइज करना भी आपके लिए addictive हो जाएगा.

Read More  Indian River का मानचित्र,भारत की नदियाँ के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी (About Indian river and indian map)

आपको सिर्फ यह तीन महीनो तक करना होगा patience से,

उसके बाद सब कुछ automatic होने लगेगा, जैसे ही आपके दिमाग मे उस कार्य से related circuit बनेगे,

तब आपको और इस दुनिया को एक अच्छी आदत के रूप मे नज़र आएंगे. जो जिंदगी भर आपका साथ देंगे,

तो दोस्तों law of attraction का मतलब यह नही की बस आप सोचते रहे की यह हो जयेगा, वह हो जयेगा… इसे आपको अच्छी habits मे change करना होगा.

और अच्छी habits आपको action mode मे ले जयेगी … और जब ऐसा होता है तब एक illusion… reality बन जाती है

तो friends ये article” आकर्षण का सिद्धांत और रहस्य पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया. उम्मीद करता हुँ. कि इस article से आपको बहुत कुछ नया जानने को मिला होगा.

DMCA.com Protection Status