Haldi wala doodh-दोस्तों ये बात हम सभी जानते हैं कि आज हमारे पास बहुत टेक्नोलॉजी है, लेकिन ये बात भी सच है कि आज हमारे पास जितनी टेक्नोलॉजी है, उतनी ही ज्यादा बीमारियां हमें घेर रही है तो पहले के समय में लोग सवस्थ रहा करते थे, लंबा जीवन जीया करते थे, दोस्तों ऐसा इसलिए था क्योंकि वो लोग आयुर्वेद को पढ़ाते थे, कुदरत के नजदीक रहते थे दोस्तों, आज हम लोग पूरी तरह से मोरन होते जा रहे हैं हमारे पास अपने लिए अपनी सेहत के लिए समय ही नहीं है
Haldi doodh ke fayde-दोस्तों पहले के समय में जोड़ों में दर्द, घुटनों में दर्द ये बड़ी उम्र में जाकर शुरू होता था लेकिन आज हम देख रहे है की ये प्रॉब्लम नौजवानों में भी पाई जाती हैं दोस्तों और बच्चों की भी बॉडी में दर्द रहता है अगर वो थोड़ा सा भी ज्यादा काम कर लेते हैं तो उनकी बॉडी में थकान रहती है, गुटों में दर्द रहता है, बैक पेन हो जाती है अगर आप भी इस प्रॉब्लम से परेशान हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज मैं आपको बताने वाला हूँ एक ऐसी रेमिडी के बारे में जिसका इस्तेमाल करके आप अपने जोड़ों का दर्द घुटनों का दर्द घर पर ही ठीक कर सकते हैं लेकिन उससे पहले मेरी आपसे रिक्वेस्ट है की अगर आप हमारे hindiscitech.com पर नए हैं तो जल्दी से हमारे Website को सब्सक्राइब कर लीजिए,
हल्दी और दूध एक साथ पीने से क्या फायदे होते है(Haldi wala dudh peene ke fayde)
दोस्तों हल्दी दूध एक बहुत ही अच्छी आयुर्वेदिक औषधि है दोस्तों अक्सर आपके दादा दादी नाना नानी कहते होंगे कि अगर आपको चोट लग गई है तो आप हल्दी वाला दूध पी लीजिए क्योंकि दोस्तों या एंटीसेप्टिक होता है, ऐंटी इन्फ्लेमेट्री होता है ये आपकी बॉडी से दर्द और सूजन को खत्म कर देता है लेकिन दोस्तों आपको इस बात का ध्यान रखना है की आपको हल्दी कौन सी लेनी है
हल्दी और दूध कब और कैसे सेवन करना चाहिए
दोस्तों आपको इसके लिए अम्बा हल्दी का इस्तेमाल करना है दोस्तों आपको एक गिलास दूध में एक चौथाई चम्मच अंबा हल्दी का मिला लेना है और फिर इस दूध को अच्छी तरह से गर्म कर लेना है आप इसे पांच से दस मिनट के लिए अच्छी तरह से उबाल ले और रात को सोने से आधा घंटा पहले इसे पी लीजिए दोस्तों इससे आपके जोड़ों का दर्द, घुटनों का दर्द बहुत ही जल्दी ठीक हो जाएगा तो तो आपको इस रैली को लगातार एक से दो महीने जरूर रखना है दोस्तों जो आयुर्वेदिक औषधियाँ होती है.
वो आपकी बीमारी को जड़ से खत्म कर देती है मैं ये नहीं कह रहा हूँ की अगर आपने आज हम दिल्ली तो कल आप की बीमारी सही हो जाएगी नहीं दोस्तों इसके लिए थोड़ा सा समय लगेगा लेकिन आपकी बीमारी जड़ से खत्म हो जाएगी।
- किशमिश खाने का तरीका और उसके फायदे(How to eat Kismis and its benefits)
- चेहरे और आँखों पर बर्फ लगाने के फायदे (Benefits of applying ice on face and eyes)
डायबिटीज़ के मरीजों के लिए हल्दी और दूध रामबाण है
अगर आपको डायबिटीज़ यानी कि मधुमेह शुगर है तो भी आप हल्दी दूध का इस्तेमाल जरूर करें इससे आपके डाइअबीटीज़ बहुत जल्दी ठीक हो जाएगी तो तो डॉक्टर्स का कहना है कि डाइअबीटीज़ का कोई इलाज नहीं है, लेकिन ये सही नहीं है, दोस्तों डायबिटीज़ होने का मेन कार्य हमारे लाइफ स्टाइल में आया हुआ चेंज है आज हम लोग पूरी तरह से इंटरजेनरेशन बनते जा रहे हैं हम ऐसी चीज़ दिखाते हैं जो कि केमिकल से बनाई जाती है, प्रिजर्वेटिव से बनाई जाती है इसका बुरा असर हमारी बॉडी पर होता है हमारा पैन्क्रीअस वीक हो जाता है.
दोस्तों अगर आप हल्दी दूध(Haldi wala doodh) का इस्तेमाल करते हो तो इससे आपका पैन किया स्ट्रांग हो जाता है आपके बॉडी में इंसुलिन हार्मोन के प्रोडक्शन बढ़ जाती है जो कि आपके बॉडी में एक्स्ट्रा शुगर को जमा नहीं होने देता इसलिए अगर आपको डाइअबीटीज़ है तो हल्दी दूध का इस्तेमाल जरूर कीजिए
चेहरे यानि स्किन से जुडी समस्याओं के लिए हल्दी और दूध का उपयोग
दोस्तों हल्दी हमारी स्किन के लिए बहुत अच्छी है बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स में हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है पुराने समय से हल्दी का फेसपैक बनाकर चेहरे पर लगाया जाता है दोस्तों अगर आपको पिंपल्स की प्रॉब्लम है, रिंकल्स की प्रॉब्लम है, चेहरे पर दाग धब्बे हैं, तो आप हल्दी दूध का इस्तेमाल कीजिए इससे आपकी स्किन ग्लोइंग बनेगी पिंपल्स ये सारी प्रॉब्लम जड़ से खत्म हो जाएंगी साथ ही दोस्तों हल्दी दूध आपके खून को साफ कर देता है दोस्तों ज्यादातर बीमारियां होने का कारण हमारे खून की गंदगी है अगर आपको पिंपल्स हेयर फॉल की प्रॉब्लम है, किडनी स्टोन की प्रॉब्लम है तो उसका कान खून की गंदगी ही है.
हल्दी और दूध आपके खून से गंदगी को बाहर निकाल देता है जिससे कि आपके पिंपल्स की प्रॉब्लम हेयर फॉल की प्रॉब्लम घर पर ही ठीक हो जाती है।
कैंसर जैसी बीमारी में हल्दी और दूध के फायदे
दोस्तों ये कैंसर जैसी बीमारी को भी सही कर सकता है तो उसको कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसके बारे में लोग बात तक नहीं करना चाहते लेकिन इसके बारे में पूरी जानकारी होना बहुत ही जरूरी है तो सर लोग इसे दूसरी बीमारी के नाम से बुलाते हैं, लेकिन अगर आप हल्दी दूध(Haldi doodh ke fayde) का इस्तेमाल करते हो तो आप कैंसर जैसी बीमारी से बच सकते हैं दोस्तों कैंसर के इस साल हम सबकी बॉडी में मौजूद होते हैं लेकिन अगर आप हल्दी दूध का इस्तेमाल करते हो तो ये सेल्स बढ़ते नहीं है और आपको कभी कैंसर जैसी बीमारी नहीं होती।
दोस्तों अमेरिका जैसे देश में हल्दी पर पेटेंट ले रखा है क्योंकि हल्दी में ऐसे प्रॉपर्टीज़ है जो कि कैंसर से लड़ सकती हैं इसके साथ साथ दोस्तों ये हमारी इम्युनिटी के लिए बहुत अच्छी है आज के समय में इम्युनिटी का स्ट्रांग होना बहुत ज्यादा जरूरी है बच्चे बूढ़े, नौजवान हर कोई अपनी इम्युनिटी को स्ट्रॉन्ग करना चाहता है इसके लिए तरह तरह के सप्लीमेंट खा रहे है दवाइयां खा रहे हैं लेकिन दो सौ आयुर्वेद को अपनाइए हल्दी दूध का इस्तेमाल कीजिए, इससे आपकी इम्युनिटी बहुत ज्यादा स्ट्रांग हो जाएगी अगर आपको जल्दी ही सर्दी, खांसी जैसी प्रॉब्लम हो जाती है तो वो प्रॉब्लम भी ठीक हो जाएगी साथ ही दोस्तों अगर आपको रात को अच्छी तरह से नींद नहीं आती, स्लीपिंग डिस्ऑर्डर की प्रॉब्लम है तो आपको हल्दी दूध जरूर पीना चाहिए तो ज्यादातर बीमारियां आजकल स्ट्रेस की वजह से होती है आज हम स्ट्रेसफुल लाइफ जीते हैं, फिर हम अच्छी तरह से सोते नहीं है तो ऐसे में हम हेल्दी रह ही नहीं सकते अगर आप हल्दी दूध का इस्तेमाल करते हो तो आपको कभी भी स्लीपिंग पिल्स लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप अच्छी तरह से सो पाएंगे और सवस्थ रह पाएंगे मुझे उम्मीद है आज की ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आप हल्दी दूध का इस्तेमाल जरूर करेंगे.