DMCA.com Protection Status

Charming का हिंदी मतलब क्या है, Charming personally क्या है(Charming meaning in Hindi)

दोस्तों हम आज जानने वाले हैं charming meaning in Hindi क्या है,charming का हिंदी मतलब क्या होता है, charming personalityकैसे लोगो मे होती है?क्यों charming personality वाले लोग सभी को जल्दी पसंद आ जाते हैं?

Charming का हिंदी मतलबमनमोहक, आकर्षक, मोहिनी, सुंदर, दिलकश, मनभावन, मोहन

दोस्तों हम सभी अपनी लाइफ में एक ऐसे इंसान से जरूर मिलते हैं जिसको सभी बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। जब वह साथ होते हैं तो सबके attention को अपनी और आकर्षित कर लेते हैं। सभी लोग उनकी तरफ खुद-ब-खुद खींचे चले आते हैं। लेकिन किसी को यह समझ में नहीं आता कि उन्हें ऐसा क्या है कि सभी लोग उसकी तरफ magnet की तरफ खींचे चले आते हैं। ऐसे इंसान की पर्सनैलिटी काफ़ी charming यानी आकर्षक होती है। जिस कारण सभी उनकी तरफ खिंचे चले आते हैं।

अपने अंदर Charming personality कैसे लाये?

दोस्तों अधिकतर लोगों में charming personality उनके माता-पिता को देख कर और उनके आसपास रहने वाले लोगों से आती है। लेकिन कई लोगों को charming personality उनके मेहनत और लगन से आती है। ऐसे लोग अधिकतर की किताबों को पढ़ना पसंद करते हैं। या फिर सीसे के सामने खड़े होकर घंटों प्रैक्टिस करते हैं।

1) दोस्तों charming पर्सनैलिटी वाले लोग वह होते हैं जिनके बिना कोई भी डिस्कशन और पार्टी boring होने लगता है। लेकिन उनके आते ही पूरा रूम एनर्जी से भर जाता है। किसी भी व्यक्ति के अंदर charming personality डिपेंड करती है उसके बोलने के तरीके और उसके एक्सप्रेशंस के ऊपर,

2) दोस्तों अगर आप लोगों से मिलते हो तो मिलते वक्त मुंह पर स्माइल रखो, एक अच्छी फीलिंग के साथ उनसे बात करो, जिससे लोगों को महसूस होगा कि आप बहुत खुश है उनसे मिलकर।

Join
Read More  कॉर्क किसे कहते है,कॉर्क का मतलब क्या होता है(About Cork meaning in hindi)

3) दोस्तों हर समय नॉर्मल या strict रहने के बजाय कभी-कभी अपने अंदर के मस्ती वाले भाग को ही बाहर लाओ, हमेशा सीधा होकर चलो । ऐसे personality लोगों के अंदर hope जगाती है। और आपको उनकी नजरों में और ज्यादा Charming बनाती है।

4) दोस्तों किसी भी इंसान को ऐसे लोग बिल्कुल पसंद नहीं आते जो हर समय अपनी ही बातें करते रहते हैं। हमें वह लोग अच्छे लगते हैं जो हमारे positive elements को नोटिस करते हैं। हमें अच्छा complement देते हैं। साथ में हमारे लाइफ के बारे में पूछते हैं और हमारे इंटरेस्ट में अपना इंटरेस्ट दिखाते हैं।

5) charming personality वाले लोग हमें अपने बारे में बोलना शुरू करवा देते हैं। उनसे बातें करना हर किसी को अच्छा लगता है साथ ही वह बहुत ही ध्यान से हमारी बातों को सुनते हैं। दोस्तों अगर आपको भी अपने अंदर charming personality को build up करना है तो हमें दूसरों को ऐसा feel करवाना चाहिए जैसे उनकी अच्छी quality को पहली बार किसी ने ध्यान से देखा हो।

6) दोस्तों हम नॉर्मल यह सोचते हैं कि हम जितना ज्यादा लोगों के साथ आई कांटेक्ट मिलाकर बातें करेंगे। वह हमें उतना ज्यादा पसंद करेगे। लेकिन जरूरत से ज्यादा आई कांटेक्ट मिलाकर बातें करने वाले लोग बहुत weard और अजीब लगने लगते हैं।

किसी से बात करते वक्त आपको कुछ सेकंड के लिए उससे आई कांटेक्ट बनाना चाहिए उसके बाद इधर-उधर लगा सकते हो, जब भी आप कोई मीनिंगफुल बात बोलें तब उससे आप कुछ सेकंड के लिए आई कांटेक्ट बनाएं फिर अपने ध्यान को इधर उधर कर सकते हो।ऐसा करने से वह आपकी बातों पर विश्वास करेगा।

DMCA.com Protection Status