DMCA.com Protection Status

डॉ. भीमराव आम्बेडकर का जीवन परिचय(Bhimrao Ramji Ambedkar Biography)

गीता में कहा गया है—“यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारतः अभ्युत्थानम् धर्मस्य तदात्मानम् सृजाम्यहम्” अर्थात् “जब-जब पृथ्वी पर अधर्म का साम्राज्य स्थापित हो जाता है, तब-तब अधर्म का नाश कर धर्म की स्थापना करने के लिए ईश्वर अवतार लेते हैं।” अंग्रेज़ों के शासनकाल में जब भारतमाता गुलामी की ज़ंजीरों में जकड़ी हुई थी, तब उस घड़ी में भी प्राचीन एवं गलत विचारधारा के लोग मातृभूमि को विदेशियों के चंगुल से मुक्त कराने के लिए संघर्ष करने के स्थान पर मानव-मानव में जाति के आधार पर विभेद करने से नहीं हिचकते थे। ऐसी प्रतिकूल परिस्थिति में कट्टरपन्थियों का विरोध कर दलितों का उद्धार करने एवं भारत के स्वतन्त्रता संग्राम को सही दिशा देने के लिए जिस महामानव का जन्म हुआ, उन्हें ही दुनिया डॉ. भीमराव आम्बेडकर (Bhimrao Ramji Ambedkar Biography)के नाम से जानती है। वे अपने कर्मों के कारण आज भी दलितों के बीच ईश्वर के रूप में पूजे जाते हैं।

अम्बेडकर का जीवन परिचय

भीमराव अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को केन्द्रीय प्रान्त (अब मध्य प्रदेश) के महु में हुआ था। उनके पिता रामजी मालोजी सकपाल सेना में सूबेदार मेजर थे तथा उस समय महू छावनी में तैनात थे। उनकी माता का नाम भीमाबाई मुरबादकर था। भीमराव का परिवार हिन्दू धर्म की महार जाति से सम्बन्धित था, उस समय कुछ कट्टरपन्थी सवर्ण इस जाति के लोगों को अस्पृश्य समझकर उनके साथ भेदभाव एवं बुरा व्यवहार करते थे। यही कारण है कि भीमराव को भी बचपन में सवर्णों के बुरे व्यवहार एवं भेदभाव का शिकार होना पड़ा। स्कूल में उन्हें अस्पृश्य जानकर अन्य बच्चों से अलग एवं कक्षा से बाहर बैठाया जाता था। अध्यापक उन पर ध्यान भी नहीं देते थे। भेदभाव एवं बुरे व्यवहार का प्रभाव उन पर ऐसा पड़ा कि दलितों एवं अस्पृश्य माने जाने वाले लोगों के उत्थान के लिए उन्होंने उनका नेतृत्व करने का निर्णय लिया। दलितों एवं अस्पृश्यों के कल्याण हेतु एवं उन्हें उनके वास्तविक अधिकार व सम्मान दिलाने के लिए रूढ़िवादी तथा कट्टरपन्थी लोगों के विरुद्ध वे जीवनभर संघर्ष करते रहे।

Read More  Bajirao Biography, History of Bajirao Mastani Love Story| Bajirao mastani history

वर्ष 1905 में उनका विवाह रमाबाई से हो गया और उसी वर्ष उनके पिता उन्हें लेकर बम्बई चले गए, जहाँ उनका नामांकन एलफिंसटन स्कूल में करवा दिया गया। वर्ष 1907 में जब उन्होंने अच्छे अंकों के साथ मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली, तो बड़ौदा के महाराजा सयाजी राव गायकवाड़ ने प्रसन्न होकर उन्हें 25 रुपये मासिक छात्रवृत्ति देना प्रारम्भ किया। वर्ष 1912 में राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र में बी ए की परीक्षा पास की तथा वर्ष 1913 में अपने पिता की मृत्यु के बाद उच्च शिक्षा हेतु विदेश चले गए।

बड़ौदा के महाराज ने उन्हें उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति भी प्रदान की। इसके बाद भीमराव अमेरिका चले गए, जहाँ न्यूयॉर्क के कोलम्बिया विश्वविद्यालय से उन्होंने वर्ष 1915 में एम ए तथा वर्ष 1916 में पी एच डी की उपाधि प्राप्त की।

वे कोल्हापूर के शासक शाहजी महाराज के सम्पर्क में आए तथा उनकी आर्थिक सहायता स मूक • नायक नामक पाक्षिक पत्र निकालना शुरू किया, जिसका उद्देश्य था-दलितोद्धार करना। पी एच डी की डिग्री प्राप्त करने के बाद भी उच्च शिक्षा की उनकी भूख शान्त नहीं हुई थी, इसलिए वर्ष 1923 में वे इंग्लैण्ड चले गए, जहा लन्दन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से उन्होंने डॉक्टर ऑफ साइंस की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद कानून में करियर बनाने के दृष्टिकोण से उन्होंने बार एट लॉ की डिग्री भी प्राप्त की।

Join

वर्ष 1917 में कानून की पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्ष 1923 में अम्बेडकर स्वदेश लौटे तथा बम्बई उच्च न्यायालय में वकालत करना प्रारम्भ किया। यहाँ भी उन्हें अपनी जाति के प्रति समाज की गलत धारणा एवं भेदभाव के कारण अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। उन्हें कोर्ट में कुर्सी नहीं दी जाती थी तथा कोई मुवक्किल उनके पास नहीं आता था। संयोगवश उन्हें एक हत्या का मुकदमा मिला, जिसे किसी भी बैरिस्टर ने स्वीकार नहीं किया था, किन्तु उन्होंने इतनी कुशलता से इस मामले की पैरवी की कि जज ने उनके मुवक्किल के पक्ष में निर्णय दिया। इस घटना से अम्बेडकर को बहुत प्रसिद्धि मिली।

अम्बेडकर का योगदान

अम्बेडकर ने बचपन से ही अपने प्रति समाज के भेदभाव रूपी अपमान को सहा था, इसलिए उन्होंने इसके विरुद्ध संघर्ष की शुरुआत की। इस उद्देश्य हेतु उन्होंने वर्ष 1927 में ‘बहिष्कृत भारत’ नामक मराठी पाक्षिक समाचार पत्र निकालना प्रारम्भ किया, इस पत्र ने शोषित समाज को जगाने का अभूतपूर्व कार्य किया। वर्ष 1927 में उन्हें बम्बई के गवर्नर ने विधानपरिषद् के लिए मनोनीत किया तथा वे वर्ष 1937 तक बम्बई विधानसभा के सदस्य बने रहे। उस समय दलितों को अछूत समझकर मन्दिरों में प्रवेश नहीं करने दिया जाता था। उन्होंने मन्दिरों में अछूतों के प्रवेश की माँग की और वर्ष 1930 में 30 हज़ार दलितों को साथ लेकर नासिक के कालाराम मन्दिर में प्रवेश के लिए सत्याग्रह किया।

Read More  Rachana Mistry Wiki, Age, Height, Weight, Boyfriend & Net worth

इस अवसर पर उच्च वर्णों के लोगों की लाठियों की मार से अनेक लोग घायल हो गए, किन्तु उन्होंने सबको मन्दिर में प्रवेश कराकर ही दम लिया। इस घटना के बाद लोग उन्हें ‘बाबा साहब’ कहने लगे। उन्होंने वर्ष 1935 में ‘इण्डिपेण्डेण्ट लेबर पार्टी’ की स्थापना की, जिसके द्वारा उन्होंने दलित एवं अछूत समझे जाने वाले लोगों की भलाई के लिए कट्टरपन्थियों के विरुद्ध संघर्ष प्रारम्भ किया। वर्ष 1935 में उन्हें गवर्नमेण्ट लॉ कॉलेज के प्रधानाचार्य का गरिमामयी पद प्रदान किया गया। वर्ष 1937 में बम्बई के चुनावों में इनकी पार्टी को पन्द्रह में से तेरह स्थानों पर जीत हासिल हुई, हालाँकि आम्बेडकर (Bhimrao Ramji Ambedkar Biography)गाँधीजी के दलितोद्धार के तरीकों से सहमत नहीं थे, लेकिन अपनी विचारधारा के कारण उन्होंने कांग्रेस के जवाहरलाल नेहरू एवं सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे बड़े नेताओं को अपनी तरफ आकर्षित किया। वर्ष 1941 में उन्हें वायसराय की रक्षा परामर्श समिति का सदस्य नियुक्त किया गया। वर्ष 1944 में वायसराय ने पुनः एक्जीक्यूटिव काउंसिल गठित की तथा डॉ. आम्बेडकर (Bhimrao Ramji Ambedkar Biography)को ‘श्रम सदस्य’ के रूप में मनोनीत कर सम्मानित किया।

स्वतन्त्रता के पश्चात् अम्बेडकर का योगदान

ने जब 15 अगस्त, 1947 को भारत स्वतन्त्र हुआ, तो उन्हें स्वतन्त्र भारत का प्रथम कानून मन्त्री बनाया गया, इसके बाद उन्हें भारत की संविधान प्रारूप समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। भारत के संविधान को बनाने में आम्बेडकर (Bhimrao Ramji Ambedkar Biography)मुख्य भूमिका निभाई, इसलिए उन्हें भारतीय संविधान का निर्माता भी कहा जाता है। अपने जीवनकाल में अपने उद्देश्यों की पूर्ति हेतु उन्होंने अनेक पुस्तकों की रचना की, जिनमें से कुछ उल्लेखनीय पुस्तकें हैं-‘अनटचेबल्स हू आर दे’, ‘स्टेट्स एण्ड माइनॉरिटीज’, ‘हू वर दी शूद्राज’, ‘बुद्धा एण्ड हिज धम्मा’, ‘पाकिस्तान एण्ड पार्टीशन ऑफ़ इण्डिया’, ‘थॉट्स ऑफ़ लिंग्युस्टिक स्टेट्स’, ‘द प्रॉब्लम ऑफ़ द रूपी’, ‘द इवोल्यूशन ऑफ़ प्रॉविंशियल फाइनेन्स इन ब्रिटिश इण्डिया’, ‘द राइज एण्ड फॉल ऑफ़ हिन्दू वूमेन’ एवं ‘इमैनसिपेशन ऑफ़ द अनटचेबल्स’।

Read More  Rayna Foss Biography, Facts, Childhood, Family, Life, Wiki, Age, Work, Net Worth

आम्बेडकर (Bhimrao Ramji Ambedkar Biography)सभी धर्मों का समान रूप से आदर करते थे। वे हिन्दू धर्म के खिलाफ़ नहीं थे तथा इस धर्म की बुराइयों एवं इसमें निहित भेदभाव को दूर करना चाहते थे। उन्हें जब लगने लगा कि कट्टरपन्थी एवं रूढ़िवादी विचारधारा के लोगों के रहते हुए पिछड़े एवं दलितों का भला नहीं हो सकता, तो उन्होंने धर्म-परिवर्तन का निर्णय लिया। 14 अक्टूबर, 1956 को उन्होंने दशहरे के दिन नागपुर में एक विशाल समारोह में लगभग दो लाख लोगों के साथ बौद्ध धर्म स्वीकार कर लिया।

इस डॉ. भीमराव आम्बेडकर (Bhimrao Ramji Ambedkar Biography)एक महान् विधिवेत्ता, समाज सुधारक, शिक्षाविद् एवं राजनेता थे। उन्होंने अन्याय, असमानता, छुआछूत, शोषण तथा ऊँच-नीच के विरुद्ध जीवनभर संघर्ष किया। 6 दिसम्बर, 1956 को भारत के महान् सपूत एवं दलितों के उद्धारक व मसीहा का निधन हो गया। उनकी उपलब्धियों एवं मानवता के लिए उनके योगदान को देखते हुए भारत सरकार ने वर्ष 1990 में उन्हें मरणोपरान्त देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया। आम्बेडकर (Bhimrao Ramji Ambedkar Biography)आज हमारे बीच भले न हों, किन्तु यदि आज दलितों को बहुत हद तक उनका सम्मान मिला है तथा समाज में छुआछूत की भावना कम हुई है, तो इसका सर्वाधिक श्रेय डॉ. भीमराव आम्बेडकर (Bhimrao Ramji Ambedkar Biography)को ही जाता है। आम्बेडकर (Bhimrao Ramji Ambedkar Biography)की विचारधारा पूरी मानवता का कल्याण करती रहेगी, उनका जीवन हम सबके लिए अनुकरणीय है।

friends ये article” डॉ. भीमराव आम्बेडकर का जीवन परिचय(Bhimrao Ramji Ambedkar Biography” पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया. उम्मीद करता हुँ. कि इस article से आपको बहुत कुछ नया जानने को मिला होगा

DMCA.com Protection Status