DMCA.com Protection Status

रिलेशनशिप के बारे मे 20 मनोवैज्ञानिक तथ्य -20 psychology facts in hindi

1) दर्द हमे और strong बनाता है, डर हमें brave बनाता है और दिल टूटने से हम और समझदार बनते है।

2) यदि कोई गाना आपके दिमाग मे आकर अटक गया है न चाहते हुए भी बार-बार आप उसे गुनगुनाये जा रहे है तो chewgum चबाइए थोड़े है देर मे आप उसे भूल जायेंगे।

3) यदि आपकी दोस्ती सात साल( 7 years ) से ज्यादा टिकती है तो इसकी 100% चान्सेस है की यह पूरी ज़िन्दगी ऐसे ही रहेगी।

4)एक अध्ययन में पाया गया है कि आपने पार्टनर के साथ मस्ती /मजाक करना आपके रिश्ते को मजबूत बनाता है। और यह उन दोनों के बीच का मजाक एक सीमेंट की तरह काम करता हैं।(psychological facts in hindi)

5)एक दिन मे अधिकतर महिलाए 62 बार smile करती है जबकी पुरुष केवल 8 बार है स्माइल करते है।

Join

6)Virginia commonwealth university के एक अध्ययन के अनुसार, काम करते समय कार्यालय में एक पालतू जानवर होने से तनाव को कम करने और creativity बढ़ाने में मदद मिल सकती है।

7)दुनिया मे सबसे ज्यादा ब्लैकमेल का शिकार पुरुष, महिलाओ द्वारा होते है महिलाए अपनी कोई भी बात मनवाने के लिए इमोशनली ब्लैकमेल करती है।

8)भारत मे 100 शादियों मे केवल 1 का ही डाइवोर्स होता है जो पूरी दुनिया मे सबसे कम है।

9)भारत मे 80% नौजवान लवमैरिज करने के बजाय अरेंज मैरिज करना पसंद करते है।

10)लोग जब आपसे पूछते है की आप क्या काम करते हो। तब असल मे वह हिसाब लगते है की आपको कितनी इज्जत देनी है।

Read this-Mobile से कमायें 15000 रुपए हर महीने,ऐसे घर बैठे कमाए ढेर सारा पैसा

11)महिलाओ का पूरी ज़िन्दगी का एक साल सिर्फ यह सोचने मे बीत जाता है की मे पहनू क्या?

12)जब इंसान रोना सुरु करता है तब हमारा दिमाग और भी पुरानी बातो को याद करने लगता है।

13) औसतन आदमी अपनी ज़िन्दगी का एक वर्ष औरतों को घूरने मे ही बिता देता है।

14) कोई भी इंसान प्यार मे पड़ने से नहीं डरता बल्कि इससे डरता है की कही गलत आदमी के प्यार मे न पड़ जाये।

15) एक रिसर्च की माने तो सिंगल रहने वाले लोग ज्यादा ख़ुश रहते है मुक़ाबले उनके जो रिलेशनशिप मे है।

16) मनोविज्ञान(psychology facts hindi) की माने तो लड़कीया उस इंसान से ज्यादा देर तक आंखे नहीं मिला सकती जिसे वह पसंद करती है।

17) मनोविज्ञान कहता है यदि आपका मूड एक दम से sad हो जाता है। इसका मतलब यह है की आप किसी को miss कर रहे है।

18) एक रिसर्च से पता है की जो लड़कीया खाना बनाना नहीं जानती है उनकी मैरिज life बहुत अच्छे से गुजरती है।

19) अगर आप किसी को बार बार अपने सपनों मे देख रहे है इसका मतलब यह है की वो शख्स आपको miss कर रहा है (psychology facts about crush in hindi)

Read More  परमाणु किसे कहते हैं। परमाणु के बारे में संपूर्ण जानकारी।(Atom in hindi)

20) पुरुष महिलाओ के मुक़ाबले बहुत जल्दी प्यार मे पड़ जाते है।

Read this-हमें प्यास क्यों लगती है ? बिना उबाले दूध जल्दी खराब क्यों जो जाता है ?

मनोविज्ञान की मदद से लोगों को ऐसे समझे-Psychological fact in hindi

1)हमारा दिमाग जितना दिन में चलता है उससे तेज वह रात में वह भी सोते समय चलता है इसके अलावा अकेला शरीर में सबसे ज्यादा ऊर्जा की खपत करता है।

2) शरीर की हर कोशिकाओं पर हमारे विचारों का प्रभाव पड़ता है यदि विचारों में नकारात्मकता ज्यादा होती है तो रोग प्रतिरोधक क्षमता घट जाती है(psychology facts hindi) जिससे आप बहुत ज्यादा बीमार रहते हैं।

3) यदि व्यक्ति ज्यादा सोता है तो वह ज्यादा उदास रहता है।

4) डिप्रेशन में जाना overthinking का नतीजा है इस समय हमारा दिमाग उन प्रॉब्लम्स को creat करने लग जाता है जिनका कोई अस्तित्व ही नहीं होता है।

5) यदि कोई व्यक्ति छोटी-छोटी बातों पर भी ज्यादा हंसता है तो वह अपने आप को अकेला महसूस करता है।

6) मनोविज्ञान के अनुसार जिन लोगों को अपनी मातृभाषा के अलावा कोई अन्य भाषा भी आती है यह लोग ज्यादा बेहतर तरीके से निर्णय लेने में सक्षम होते हैं।

7) आप जितने ज्यादा ठंडे कमरे में सोएंगे रात को उतना ही ज्यादा डरावना सपना आने का चांस बढ़ जाएगा।

8) किसी joke पर हंसने के लिए हमारे दिमाग को पांच अलग-अलग हिस्सों में काम करना पड़ता है।

9) 60% लोग अपनी लाइफ की negative चीजों से दूर भागने के लिए music सुनते हैं।

10) सोने से पहले जिस आखिरी व्यक्ति का ख्याल आपके मन में आता है(psychologist in hindi) वह आपकी खुशी या दुख का कारण होता है।

Read this-हमें हिचकी क्यों आती है ? लोग बेहोश क्यों हो जाते हैं ?

11) सुबह सूर्य की रोशनी में ज्यादा समय बिताने वालों stress, depression कम होता है।

12) जिन लोगों में self confident कम होता है वह अक्सर दूसरों में बहुत कमियां निकालते हैं।

13) सामान्यता हमारे मस्तिष्क में 60000 विचार चलते रहते हैं। इन सब में 80 परसेंट विचार नकारात्मक ही होते हैं फिर चाहे हम अपने कैरियर के बारे में सोच रहे हो या अपने परिवार के बारे में।

14) जब आप थके होते हैं तब आपका दिमाग़ ज्यादा रचनात्मक तरीके से काम करता है।

15) अध्ययनों द्वारा यह पता चला है कि महिलाएं औसतन

Read More  Fran Kirby Biography, Facts, Childhood, Family, Life, Wiki, Age, Work

16)45 घंटे और 15 मिनट से ज्यादा किसी भी secret बात को अपने तक नहीं रख सकती है।

17) यदि कोई इंसान किसी के बारे में सबसे ज्यादा अच्छाई और बुराई बातें करता है तो इसका मतलब है वह उस इंसान से प्रभावित है।

18) कई बार सामने वाला इंसान आपकी बात का इसलिए जवाब नहीं देता क्योंकि उसे लगता है कि आप उसे समझने के लायक नहीं है।(psychologist in hindi)

19) हमारा मनपसंद गाना हमारी जिंदगी की किसी emotional की पल से जुड़ा हुआ होता है।

20) एक स्टडी में उजागर हुआ है कि 72% लोगों के दिमाग में creative ideas बाथरूम में नहाते समय आते हैं।
21) हम कोई भी चीज अपनी आंखों से नहीं बल्कि अपने दिमाग की मदद से देख पाते हैं आंख सिर्फ information को लेने का काम करती है और हमारे दिमाग तक पहुंचाती है।

Read this-जुड़वाँ बच्चे कैसे पैदा हो जाते हैं ? फल खट्टे या मीटे क्यों होते हैं ?

लोगों का चेहरा पढ़ना सीखो ताकि लोग आपके लिए पागल रहे-Psychology Facts in Hindi About Life

1) दुनिया में 85% लोग सोने से पहले वह सब सोचते हैं जो वह अपने जीवन मे करना चाहते है।

2) अगर आप हमेशा यही चिंता करते रहेंगे की लोग क्या सोचेंगे तो आप कभी भी खुश नहीं रह सकते हैं।

3) किसी से बात करते समय आप उसके नाम का इस्तेमाल करें जिससे वह और ज्यादा आपको पसंद करने लगेगा।

4) अगर किसी इंसान को कोई काम करने के लिए मना किया जाए तो वह इंसान सबसे पहले उसी काम को करने के बारे में जरूर सोचता है।(psychology facts hindi)

5) दर्द और अकेलापन हमारे दिमाग में एक ही हिस्से की प्रक्रिया है।

6) जो इंसान सबको खुश करने की कोशिश में लगा रहता है आखिर में वह सबसे ज्यादा दुखी होता है।

7) अगर आप अपने पसंदीदा गाने को अलार्म बना लेते हैं तो कुछ समय बाद आप उसे नापसंद करने लगते हैं।

8) Erotomaniya एक मनोवैज्ञानिक बीमारी है जिसमें प्रभावित व्यक्ति का मानना है कि एक प्रसिद्ध व्यक्ति उसके साथ प्यार में है।(Psychology Facts About Success in Hindi)

9) जिलों का IQ स्तर ज्यादा होता है वह हर समय अपने दिमाग में कोई ना कोई समस्या हल कर रहे होते हैं इसलिए वह सामाजिक नहीं हो पाते है। इन लोगों के दोस्त भी बेहद कम होते हैं।

10) यह देखने में आया है कि इस सत्य घटना से ज्यादा किसी अफवाह पर लोगों को जल्दी विश्वास हो जाता है।

Read this-मछलियाँ पानी में साँस किस प्रकार लेती है ?महिलाओं की आवाज सुरीली क्यों होती है ?

Read More  विद्युत बल्ब के बारे मे बेसिक जानकारी -Bulb in hindi

11) एक मनोवैज्ञानिक अध्ययन में पाया गया है कि वह करोड़पति जिन्होंने अपनी संपत्ति को खुद कमाया है वह उन लोगों की तुलना में अधिक ख़ुश होते है। जिनको यह विरासत में मिला है।

12) अक्सर हम फेसबुक पर दूसरे के फोटो देखकर उनके खुश होने का अनुमान ज्यादा लगाने लगते हैं और हम दुखी हो जाते हैं।

13) यदि कोई रो नहीं सकता तो अंदर ही अंदर बहुत कमजोर है।

14) खुशी का पहला आंसू दाहिनी आंख से और दुख का पहला आंसू बाई आंख से निकलता है।

15) हम दिन की बजाय रात को आसानी से रो सकते हैं।

16) जिस इंसान को छोटी-छोटी बातों पर रोना आता है वह नम्र स्वभाव का होता है।

17) यदि आपका मन अक्सर भटकता है तो 85% संभावनाएं है की आप अपने अवचेतन मन से दुखी हैं।

18) किसी के साथ ज्यादा समय बिताने से आप उसकी आदतें अपनाने लगते हैं। इसलिए सोच समझकर दोस्त बनाईये।

19) जो लोग डिप्रेशन से ग्रसित होते हैं वह बहुत से रंगों को समझ नहीं पाते हैं और ना ही उनमें अंतर कर पाते हैं ऐसे लोगों की रंगो के प्रति संवेदनशीलता भी समाप्त हो जाती है।(psychology facts hindi)

20) अगर आपके मन में हर समय नकारात्मक सोच आते हैं तो इसका कारण आपके माता-पिता से मिले Gene का परिणाम भी हो सकता है।(Psychology facts in Hindi about Love)

21) यदि कोई असामान्य तरीके से खाना खा रहा है इसका मतलब यह हुआ कि वह किसी बात से चिंतित हैं।

22) प्यार में पड़ने के लिए हमारे दिमाग को केवल 4 मिनट का समय लगता है। इन 4 मिनट में हमारा दिमाग यह decide कर लेता है कि प्यार करना है या नहीं।

23) कॉमेडियन लोग दूसरों के मुकाबले ज्यादा दुखी रहते हैं।

24) आप किसी के प्रति जितना अपनी feelings दबाओगे वह उतनी ही ज्यादा बढ़ती जाएगी।

25) हमारा 70% दिमाग़ केवल पुरानी यादों के सहारे एक बढ़िया माहौल बनाने की कोशिश करता रहता है।

26) 18 साल से 33 साल की उम्र तक व्यक्ति सबसे ज्यादा तनाव में रहता है।

27) अब उस शख्स से कभी झूठ बोलना पसंद नहीं करेंगे जिससे आप बहुत ज्यादा प्यार करते हैं।(psychology facts hindi)

28) देर रात को बात करने पर ज्यादातर लोग सच बोलते हैं।

29) आपके कपड़े पहनने का असर आपके mood पर होता है यदि आप अच्छे कपड़े पहनते हैं तो आपका mood अच्छा रहता है।

ये article ” रिलेशनशिप के बारे मे 20 मनोवैज्ञानिक तथ्य -20 psychology facts in hindi ” पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया. उम्मीद करता हुँ. कि इस article से आपको बहुत कुछ नया जानने को मिला होगा

DMCA.com Protection Status