DMCA.com Protection Status

विस्फोटक क्या होते है(Explosive meaning in Hindi)कुछ प्रमुख विस्फोटको के बारे मे बेसिक जानकारी

विस्फोटक का मतलब (Explosive meaning in Hindi)-विस्फोटक ऐसे पदार्थ होते हैं, जिनके दहन पर अत्यधिक ऊष्मा व तीव्र ध्वनि उत्पन्न होती है।

कुछ प्रमुख विस्फोटक

डायनामाइट (Dynamite Explosive meaning in Hindi)-

डाइनामाइट का आविष्कार अल्फ्रेड नोबेल. ने 1863 में किया था। यह नाइट्रोग्लिसरीन को किसी अक्रिय पदार्थ जैसे लकड़ी के बुरादे या कीजेलगूर (Kieselguhr) में अवशोषित करके बनाया जाता है।

आधुनिक डाइनामाइट में नाइट्रोग्लिसरीन की जगह सोडियम नाइट्रेट का प्रयोग किया जाता है। जिलेटिन डायनामाइट में नाइट्रो सेलुलोस की भी मात्रा उपस्थित रहती है । इसके विस्फोट के समयउत्पन्न गैसों का आयतन बहुत अधिक होता है।

2) टी०एन०टी० (T.N.T Explosive meaning in Hindi)—

यह हल्का पीला क्रिस्टलीय ठोस पदार्थ है। यह टाल्वीन (C,H.CH) के साथ सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल व सान्द्र नाइटिक अम्ल की क्रिया से बनाया है। इसका सबसे अधिक उपयोग विस्फोटक के रूप में किया है । इसका पूरा रूप ट्राईनाइट्रो-टाल्वीन (T.N.T.) है

3)ट्राईनाइट्रो ग्लिसरीन (T.N.G Explosive meaning in Hindi)-

ट्राई नाइट्रो ग्लिसरीन एक रंगहीन तैलीय द्रव है। यह डाइनामाइट बनाने के काम आता है। इसे नोबल का तेल (Nobel’s Oil) भी कहा जाता है। यह सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल व सान्द्र नाइट्रिक अम्ल की ग्लिसरीन के साथ क्रिया करके बनाया जाता है।

Join

4) टाई-नाइट्रो-फिनॉल (T.N.P Explosive meaning in Hindi)—

इसे पिकरिक अम्ल भी कहा जाता है। यह फीनाल व सान्द्र नाइट्रिक अम्ल की अभिक्रिया द्वारा बनाया जाता है । यह हल्का पीला, क्रिस्टलीय ठोस होता है तथा अत्यधिक विस्फोटक होता है।

Read More  पढ़ाई के रोचक तथ्य की जानकारी- study fact in Hindi

5) ‘आर०डी० एक्स०’ (RDX Explosive meaning in Hindi)—

इस विस्फोटक को सं० रा० अमेरिका में ‘साइक्लोनाइट’ ; जर्मनी में ‘हेक्सोजन’ तथा इटली में ‘टी-4’ के नाम से जाना जाता है। इसमें प्लास्टिक पदार्थ जैसे पालिब्यूटाइन, एक्रिलिक अम्ल या पोलियूरेथेन को मिला कर ‘प्लास्टिक बान्डेड एक्सप्लोसिव’ बनाया जाता है ।

इसके एक रूप को ‘सी-4′ भी कहते हैं। यह एक प्रचंड विस्फोटक है तथा इसके तापमान व आग फैलाने की गति को बढ़ाने के लिये इसमें ऐल्युमिनियम चूर्ण को मिलाया जाता है। प्लास्टिक विस्फोटक’ का प्रयोग आतंकवादी करते हैं। आर. डी. एक्स. की विस्फोटक ऊष्मा 1510 किलोकैलोरी प्रति किया. होती है।

यह article “विस्फोटक क्या होते है(Explosive meaning in Hindi)कुछ प्रमुख विस्फोटको के बारे मे बेसिक जानकारी “पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया उम्मीद करता हुँ। कि इस article से आपको बहुत कुछ नया जानने को मिला होगा।

DMCA.com Protection Status