DMCA.com Protection Status

Whatsapp Dark Mode Feature कैसे Use करें

डार्क मोड फीचर है क्या? (What is dark mode feature )
 सबसे पहले आपको बता देते हैं कि डार्क मोड फीचर है क्या। दरअसल यह एक तरह का black theme है, जिसमें WhatsApp को यूज करते समय इसका बैकग्राउंड ब्लैक कलर का दिखाई देता है।

Whatsapp ने अपने beta version मे watsapp के dark mode feature को launch कर दिया है | पिछले एक साल से whatsapp users इसका wait कर रहे थे | अभी यह feature केवल android users के लिए उपलब्ध है | ios users के लिए नही | WhatsApp दुनिया में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले मैसेजिंग ऐप में से एक है।हर महीने 1.5 बिलियन से अधिक लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन मार्केट में कॉम्पिटिशन बढ़ता जा रहा है इसको ध्यान में रखते हुए WhatsApp अपने फीचर्स में बदलाव करता रहने वाला है। WhatsApp जल्द ही iPhone यूजर्स के लिए ‘डार्क मोड’ फीचर लेकर आ रहा है।

एक report के अनुसार beta testing के बाद इसे सामान्य users के लिए उपलब्ध कराया जायेगा |

Beta version मे dark mode कैसे activate करें

WhatsApp के यूजर इंटरफेस में डार्क थीम ऐड किया गया है. google play store से इस बीटा वर्जन को आप download कर सकते हैं. इसके लिए आपको beta tester होना होगा. |

Join

अगर आपके android smartphone में WhatsApp का बीटा वर्जन है तो आपको सिर्फ इसे update करना है. google play store से इसे आप अपडेट कर सकते हैं. अगर आपके लिए अपडेट नहीं दिख रहा है तो कुछ समय तक इंतजार कर सकते हैं.

उसके बाद app को open करें |

Read More  What Is Gravity In Hindi | Gravity क्या है और यह काम कैसे करती है?

Right मे दिये गए menu icon पर click करे | उसके बाद setting मे जाकर chat पर tap करें |

यहां आपको theme का options दिखाई देगा | फिर आप dark mode select करें |

Whatsapp का dark mode feature
Battery saving मे भी help करेगा |

DMCA.com Protection Status