गर्मी हो या सर्दी महिलाओं के लिए सबसे इजी है स्टाइल होता है बालों का जूड़ा बनाना महिलाएं जब भी घर पे होती है तो अक्सर अपने बालों का जूड़ा बना लेती है या फिर बाल कैसे भी कसकर बांध कर क्लचर लगा लेती है अक्सर ऐसा करना बालों के लिए नुकसानदायक हो सकता है आज के इस आर्टिकल में हम बताएंगे आपको की बालों को ज्यादा देर तक बांधने से या जूड़ा बनाने से क्या नुकसान होते हैं हेड्लाइन का पतला होना लगातार जुड़ा बनाए रखने सहर लाइन पतली हो सकती बालों को लगातार बांधने से हेयर लाइन में खिंचाव पड़ सकता है, जिससे वे टूटने लगते हैं ऐसे में या तो लूज़ बना है या फिर बालों को अलग से भी ले बंदे सिर दर्द लंबे समय तक बालों में जूड़ा बनाने से सिर दर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है
बहुत अधिक ऊँचाई पर लगातार एक बन बनाने की बजाय कभी कभी इसे थोड़ा नीचे यानी सिर के पीछे बनाना चाहिए बालों का टूटना लगातार बालू पर जुड़ा बनाए रखने से बाल टूटने लगते हैं इससे बालों में खिंचाव होता है जिससे बाल कमजोर हो जाते हैं और आसानी से टूटने लगते हैं तो अगर आप भी लंबे समय तक अपने बाल बांधकर होती है या फिर टाइट जूड़ा बना के रखती है तो इससे आपके बाल कमजोर हो सकते हैं और आपको गंजेपन का सामना करना पड़ सकता है इससे आपके सिर के बाल और हल्के और कमजोर हो सकते हैं तो दोस्तों हमारे आज के इस वीडियो में इतना ही उम्मीद करती हूँ आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद जरूर आया होगा हमें कमेंट में जरूर बताएं कि आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा?