हेलो दोस्तों नमस्कार आज इस आर्टिकल में हम आपको बबल टी के बारे में बताने वाले हैं, बबल टी क्या होता है इसका इतिहास क्या है इसको पीने के क्या फायदे हैं, साथी हम यह भी जानेंगे बबल टी का हमारे लाइफ में क्या असर पड़ता है.
Bubble tea के बारे में आपने सबसे पहले गूगल डूडल के जरिए ही जाना होगा. क्योंकि हाल ही में गूगल इसका जश्न मना रहा था. आपकी जानकारी के लिए बता दे बबल टी एक खास तरह का पीने वाला पदार्थ होता है. जो सबसे पहले टाइवान में प्रचलित था. इसके बाद धीरे-धीरे इसकी लोकप्रियता दुनिया भर में देखने को मिली. पीने में यह काफी टेस्टी होता है, शायद इसी वजह से काफी लोग इसके शौकीन हो चुके हैं.
Bubble tea क्या है?
दोस्तों आपने कई तरह की चाय को पिया होगा. लेकिन आजकल हाल ही में बबल t काफी प्रचलित हो रहा है. दोस्तों इसका एक अन्य नाम बोबा टी भी है, अब इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं. 29 जनवरी 2023 को गूगल ने इसके लिए एक डूडल बनाया था.
दोस्तों बबल टी साबूदाना, आइस बॉल, और दूध वाली चाय का मिक्सचर होता है, पीने में काफी मजेदार होता है शायद इसी कारण लोग इसे बहुत ज्यादा पसंद करते हैं.
Bubble tea कैसे बनाते हैं.
दोस्तों Bubble tea बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक कप पानी, एक कप साबूदाना, एक चम्मच चाय पत्ती, एक चम्मच शहद, एक कप दूध, और दो चम्मच बर्फ के बड़े-बड़े टुकड़े.
तो सबसे पहले आपको एक कप पानी को गैस पर आकर उबालना है. पानी गर्म होने के बाद उसमें साबूदाना डाल लेना है फिर उसे धीरे-धीरे फूलने दे. साबूदाना फूलने के बाद इसको पानी से छान लें. और एक अच्छे गिलास में निकाल ले.
दोस्तों आप गैस पर फिर एक बार एक कप पानी गर्म करें और उसमें चाय पत्ती डालकर उसे अच्छे से उबाल लें. अब इस पानी को एक कप में डालकर फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दे. दोस्तों अब लास्ट स्टेप में अब आपको इनको बारीकी से मिक्स करना होता है. एक गिलास में उबली हुई साबूदाना डालें. साथी स्वाद अनुसार शहद का उपयोग करें. और इसमें ठंडा चाय पत्ती वाला पानी और दूध को मिक्स करें. फिर आप इसमें बर्फ के छोटे टुकड़े डालकर पीना शुरू कर सकते हैं.
Bubble टी का इतिहास
दोस्तों Bubble tea का इतिहास काफी पुराना है, ऐसा माना जाता है कि यह 17 वी शताब्दी से ताइवान में की जा रही है. इसको दुनियाभर में अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है जैसे ब्लैक पेर्ल टी, बिग पेर्ल आदि.
Bubble टी के फायदे
दुनिया भर में मशहूर होने के कारण इस पर कई सारी रिसर्च की गई. रिसर्च में सामने आया इसको पीने से ब्लड प्रेशर को कम करना, कोलेस्ट्रॉल लेवल को नियंत्रित रखना, स्टॉप और दिल जैसी जैसी गंभीर बीमारियों में भी मदद करता है.
बबल टी में शक्कर और शहद का उपयोग किया जाता है जो हमें इंस्टेंट बूस्टर एनर्जी के रूप में कार्य करता है. मतलब आप इसे पीने के बाद थकान कम महसूस करेंगे और ज्यादा ऊर्जा मिलेगी.
Conclusion
दोस्तों यह article ” Bubble टी क्या है, Bubble tea पीने के फायदे, बबल टी कैसे बनाएं, Boba टी का इतिहास क्या है ” पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया. उम्मीद करता हुँ. कि इस article से आपको बहुत कुछ नया जानने को मिला होगा