DMCA.com Protection Status

Nubia Z60 Ultra कमाल के फीचर और धांसू लुक के साथ, जाने Price और Specification’s

हेलो दोस्तों नमस्कार आज इस आर्टिकल में हम आपको Nubia Z60 Ultra launch date and Price से जुड़ी सभी जानकारियां देने वाले हैं. भारतीय बाजार में एक के बाद एक नए नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं. ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि हर स्मार्टफोन एक से बढ़कर एक है. ऐसे में Nubia Z60 Ultra भी अब तक के सबसे तगड़े प्रोसेसर और नए एंड्रॉयड वर्जन के साथ लांच होने के लिए तैयार हो चुका है. तो चलिए शुरू करते है.

Nubia Z60 Ultra Launch Date

दोस्तों Nubia Z60 Ultra को भारतीय बाजार में 19 दिसंबर 2023 को लांच कर दिया गया है. अगर आप इस मोबाइल को अभी खरीदना चाहते हैं. तो तो आप इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट जैसे अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से आर्डर कर सकते हैं. जिस दिन यह Nubia Z60 Ultra लांच हुआ था. ठीक उसके एक सेकंड के अंदर है लगभग एक अरब युवान के Nubia Z60 Ultra की बिक्री हो गई थी. अब आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं इस फोन को लेकर लोगों के मन में कितना उत्साह रहा होगा.

Nubia Z60 Ultra Display

चलिए दोस्तों अब बात कर लेते हैं Nubia Z60 Ultra Display की इसमें 6.8 इंच की AMOLED Display है, जो इतनी साफ है कि हर पिक्सेल चमकता हुआ दिखाई देता है। रेजोल्यूशन भी कमाल का है 2460 x 1116, जिससे तस्वीरें इतनी ज़िंदा लगती हैं. जब आप इसमें कोई फिल्म देखते हैं तो लगता है आप फिल्म के अंदर ही घुस गए हैं। दोस्तों इसके अंदर 120 hz रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है. जो कि मेरे हिसाब से मीडियम रेंज का है. इसमें कम से कम 144 Hz रिफ्रेश रेट होना चाहिए था.

Read More  Tiffany Trump reveals wedding hours before her father leaves the White House

Nubia Z60 Ultra Processor or Performance

दोस्तों बात करते हैं अब Nubia Z60 Ultra Processor की तो इसमें अभी तक का सबसे तगड़ा प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 उपलब्ध है. इस प्रोसेसर के साथ बहुत ही तगड़े लेवल पर गेमिंग कर सकते हैं. क्योंकि यह अब तक का सबसे पावरफुल processor है. इसके साथ आप मल्टीटास्किंग जैसे बहुत सारे एप्लीकेशन को रन कर सकते हैं. फोटो एडिटिंग वीडियो एडिटिंग सभी चीजों को बड़ी आराम से हैंडल कर लेगा. यह Nubia Z60 Ultra का Processor.

Nubia Z60 Ultra Camera

Nubia Z60 Ultra Camera मे कैमरे की बात की जाए तो इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 50 मेगापिक्सल का सेंसर 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 64 मेगापिक्सल का फोटो कैमरा बैकऐंड में देखने को मिलता है. मतलब पीछे तीन कैमरे और आगे एक कैमरा है. कैमरे की क्वालिटी भी देखने में ठीक-ठाक है. इससे आप छोटी चीजों से लेकर बड़ी चीजों का फोटो भी आसानी से निकाल सकते हैं.

Join

Nubia Z60 Ultra Battery Life:

दोस्तों अगर आप बैटरी से बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं कि आपकी बैटरी मोबाइल की बहुत जल्दी खत्म हो जाती है. तो Nubia Z60 Ultra लेने के बाद आपकी यह प्रॉब्लम हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी. इसमें 6000 mAh की बैटरी है. साथी इसमें टाइप सी चार्जर देखने को मिलता है. और चार्जर 80 वाट का है. जो काफी अच्छा है. लगभग एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप लगातार 8 या 10 घंटे तक गेमिंग कर सकते हैं.

Nubia Z60 Ultra Software & Storage

Nubia Z60 Ultra Software की बात कर तो इसमें NUBIA MyOS 14 देखने को मिल रहा है. जो की बहुत ही ज्यादा यूजर फ्रेंडली है. यह हमें तीन स्टोरेज ऑप्शन में देखने को मिलता है.8Gb RAM के साथ 256GB स्टोरेज और 12gb RAM के साथ 512GB storage और 16GB RAM के साथ 512GB और 1Tb मे उपलब्ध है. मतलब एक बार इसको लेने के बाद आपको स्टोरेज की चिंता तो भूल ही जानी होगी.

Read More  Salley Carson Bachelor Biography, Facts, Childhood, Family, Life, Wiki, Age, Work, Net Worth

Nubia Z60 Ultra Price

दोस्तों Nubia Z60 Ultra Price की बात की जाय तो इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है। 12GB + 256GB वाला मॉडल 54,049 रुपये से शुरू होता है, वहीं 16GB + 256GB वाला 64,875 रुपये का पड़ेगा. तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ अब आप समझ गए होंगे कि Nubia Z60 Ultra एक कमाल का फोन है, लेकिन इसकी कीमत भी थोड़ी ज़्यादा है। इसलिए, अपने बजट और ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए ही इसका चुनाव करें।

Conclusion

लास्ट में दोस्तों मैं यही कहूंगा. Nubia Z60 Ultra कीमत बहुत ज्यादा है लेकिन अगर आपको हाई लेवल के टास्क या फिर गेमिंग करनी है तभी यह फोन ले. अंत में मैं आपसे अलविदा लेता हूं. और उम्मीद करता हूं आपको सभी चीज समझ में आ गए होंगे आपके मन में अगर कोई सवाल रह गया हो तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं.

DMCA.com Protection Status