DMCA.com Protection Status

ईंधन क्या(Fuels in hindi) है, ईंधन की परिभाषा, ईंधन बारे में बेसिक जानकारी।

ईंधन (Fuels)-ईंधन वे पदार्थ हैं, जो जलाने पर ऊष्मा व प्रकाश उत्पन्न करते हैं । ईंधन मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं-

ठोस ईंधन (Solid fuels)—यें ईंधन ठोस रूप में होते हैं तथा जलाने पर कार्बन डाईआक्साइड, कार्बन मोनो आक्साइड व ऊष्मा उत्पन्न करते हैं लकड़ी,कोयला, कोक आदि ठोस ईंधनों के उदाहरण है।

द्रव ईंधन (Liquid fuels) द्रव ईंधन विभिन्न प्रकार के हाइड्रो कार्बन के मिश्रण से बने होते हैं तथा जलाने पर कार्बन डाईआक्साइड व जल का निर्माण करते हैं। केरोसिन, पेट्रोल, डीजल, एल्कोहल आदि द्रव ईंधनों के उदाहरण हैं।

गैस ईंधन (Gas fuels)—जिस प्रकार ठोस व द्रव ईंधन जलाने पर ऊष्मा उत्पन्न करते हैं, उसी प्रकार कुछ ऐसी गैस भी हैं जो जलाने पर ऊष्मा उत्पन्न करती हैं। गैस ईंधन द्रव व ठोस ईंधनों की अपेक्षा अधिक सुविधाजनक होते हैं व पाइपों द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान तक सरलतापूर्वक भेजे जा सकते हैं।

इसके अतिरिक्त गैस ईंधनों की ऊष्मा सरलतापूर्वक नियन्त्रित की जा सकती है। प्रमुख ईंधन गैसें निम्न हैं-

Join

कोल गैस (Coal gas)-कोल गैस में 54% हाइड्रोजन, 35% मिथेन, 11% कार्बन मोनो आक्साइड, 5%, हाइड्रो कार्बन व 3% कार्बन डाईआक्साइड आदि गैसों का मिश्रण होता है। कोल गैस कोयले के भंजक आसवन (destructive distillation) के द्वारा बनायी जाती है। यह रंगहीन व एक विशेष गन्ध वाली गैस है । यह वायु के साथ विस्फोटक मिश्रण बनाती है।

प्रोड्यूसर गैस (Producer gas)—प्रोड्यूसर गैस मुख्यत: नाइट्रोजन व कार्बन मोनोक्साइड गैसों का मिश्रण है।इसमें 60% नाइट्रोजन, 30% कार्बन मोनो आक्साइड व शेष कार्बन डाईआक्साइड व मिथेन गैसे होती हैं। इसका प्रयोग ईंधन तथा काँच व इस्पात बनाने में किया जाता है।

Read More  DP का full क्या होता है। DP के बारे मे जानकारी(DP ka full form kya hota hai)

पेट्रोल गैस (Petrol gas)-इस गैस का उपयोग रासायनिक प्रयोगशालाओं में बहुत होता है। इसमें वायु व पेट्रोल की वाष्प का मिश्रण होता है। पेट्रोल के भंजक आसवन पर यह गैस प्राप्त होती है।

वाटर गैस (Water gas)—वाटर गैस कार्बन मोनो आक्साइड (CO) व हाडड्रोजन (H2) गैसों का मिश्रण होती है । इस गैस से बहुत अधिक ऊष्मा की मात्रा प्राप्त होती है । इसका प्रयोग अपचायक के रूप में एल्कोहल, हाइड्रोजन आदि के औद्योगिक निर्माण में होता है।

यह article “ईंधन क्या(Fuels in hindi) है, ईंधन की परिभाषा, ईंधन बारे में बेसिक जानकारी।” पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया उम्मीद करता हुँ। कि इस article से आपको बहुत कुछ नया जानने को मिला होगा।

DMCA.com Protection Status