DMCA.com Protection Status

Please का मतलब क्या होता है, Please शब्द का उपयोग(About please in hindi)

About please in hindi-दोस्तों आज हम इस आर्टिकल मे अंग्रेजी के सबसे प्रभावसाली शब्द please के बारे मे जानेगे। please शब्द बोलने मे नर्मता का भाव उतपन्न करता है साथ ही please शब्द बोलने और सुनने वाले को अच्छा प्रतित करवाता है।

Please का मतलब(About please in hindi)

Please का मतलब-कृपया,सुखद,प्रसन्न करना,अच्छा लगना

आपने देखा होगा please शब्द का उपयोग करने से वाक्य अधिक सभ्य और सरल बन जाता है। please शब्द बोलने और सुनने मे भला प्रतीत होता है। और इसका प्रभाव भी अच्छा पड़ता है। आप भी इसका प्रयोग आपने बातचीत मे अवश्य किया करें।

Please शब्द का उपयोग कब और कहा करना चाहिए

Please प्लीज-कृपया-यह शब्द यद्यपि देखने में छोटा है परन्तु बहुत प्रभावशाली। यह शिष्ट भाषा का अति आवश्यक अंग है इसलिए इस शब्द का प्रयोग भी महत्वपूर्ण है। किसी भी व्यक्ति से कोई वस्तु लेना हो अथवा कोई काम करवानी हो या किसी प्रकार की बात करनी हो तो Please’ शब्द लगाने से आप आसानी से तथा शिष्टापूर्वक अपना काम करवा सकते हैं, जैसे-

•Please attend to me. (प्लीज, अटैंड टू मी)-कृपया मेरी तरफ ध्यान दें।

•Please, listen to me. (प्लीज, लिसिन टू मी)-कृपया मेरी बात सुनें।

Join

•Please, be seated. (प्लीज, बी सीटिड)-कृपया बैठ जायें।

•Give me your pen please. (गिव म योर पैन प्लीज)-कृपया अपना कलम दें।

•Please, help us. (प्लीज हैल्प अस) प्लीज हमारी सहायता करें।

यह article “Please का मतलब क्या होता है, Please शब्द का उपयोग(About please in hindi)“पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया उम्मीद करता हुँ। कि इस article से आपको बहुत कुछ नया जानने को मिला होगा।

Read More  Thank you का मतलब क्या होता है? Thank you का उपयोग(About Thank you in hindi)
DMCA.com Protection Status